नोएडाः जनपद के थाना सेक्टर-24 निवासी एक पुजारी के बेटे ने मंदिर से आरती कर वापस आ रही किशोरी को अगवा कर लिया. युवक जब किशोरी को अनजान रास्ते पर ले जा रहा था, तभी उसकी बाइक फिसल गई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल किशोरी को सेक्टर 70 स्थित एसआरएस अस्पताल में भर्ती कराया. पांच दिन बाद जब किशोरी को होश आया, तब उसने परिजनों को आपबीती बताई. युवक को भी इस दौरान मामूली चोट लगी थी. प्राथमिक उपचार के बाद से ही युवक फरार है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है.
युवती के परिजनों का आरोप है कि इस दौरान आरोपी युवक ने जबरन किशोरी की अंगुली में अंगूठी पहना दी थी. पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित पक्ष ने बताया कि उसकी 14 साल की बेटी सात जुलाई को शाम छह बजे सेक्टर-34 स्थित इस्कॉन मंदिर गई थी. आरती करने के बाद जब युवती नौ बजे के करीब वापस आने लगी तभी एक युवक ने जबरन उसको अपनी बाइक पर बिठा लिया और अनजान रास्ते पर ले गया. युवती इसका विरोध करती रही, लेकिन युवक नहीं माना. इसी दौरान युवक जब सेक्टर-70 के पास पहुंचा तभी बसई गांव के नजदीक हादसा हो गया और दोनों घायल हो गए. किशोरी के पिता ने बताया कि आरोपी कोतवाली क्षेत्र स्थित एक मंदिर के पुजारी का बेटा है.
ये भी पढ़ें- फिरोजाबाद: बाबरिया गैंग के 7 बदमाशों को उम्रकैद, लूटपाट के दौरान लड़की की हो गई थी मौत
युवती के पिता ने बताया कि हादसे के बाद से किशोरी मानसिक रूप से काफी परेशान है. कई चिकित्सकों और मनोचिकित्सकों को दिखाने के बाद भी अभी वह पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है. युवती हादसे के बारे में सोचती है तो रोने लगती है. मनोचिकित्सक लगातार युवती की काउंसलिंग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि जिस दिन यह घटना हुई, उस दिन युवती के पिता ने पढ़ाई के लिए युवती को डांटा भी था. डांट के बाद परिजनों से किशोरी नाराज हो गई थी. किशोरी के पिता का आरोप है कि अगवा करने के बाद युवक ने किशोरी को अंगूठी भी पहना दी. अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक ने एकतरफा प्यार में ऐसा कदम उठाया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप