नोएडा: गलगोटिया कॉलेज की छत से कूदकर कोरोना संदिग्ध युवक ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि उसे सेक्टर 8 की स्लम बस्ती से लाकर आइसोलेट किया गया था, लेकिन पिछले कई दिनों से वो घर जाने की जिद कर रहा था.
कॉलेज की छत से लगाई छलांग
जानकारी के मुताबिक रविवार की रात करीब 8 बजे युवक ने कॉलेज की छत से छलांग लगा दी. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नॉलेज पार्क पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है.
बताया जा रहा है कि उसे पहले गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के क्वारंटाइन होम में भर्ती किया गया था उसके बाद उसे गलगोटिया कॉलेज में बने हॉस्टल में ट्रांसफर किया गया. ये भी बताया गया कि उसने पहले भी आत्महत्या करने की धमकी दी थी, जिसके बाद उसकी काउंसलिंग की गई थी.
गलगोटिया कॉलेज में 346 लोग क्वारंटाइन
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी को जिला प्रशासन ने अधिग्रहित कर क्वारंटाइन सेंटर बनाया है. जहां कोरोना वायरस से संक्रमित संदिग्धों को 14 दिन के लिए रखा गया है.
कुल 346 लोगों को क्वारंटाइन कर रखा गया है. जिनमें से एक ने खुदकुशी कर ली. गौरतलब है कि गौतमबुद्ध नगर में ये पहला मामला है जबकि दिल्ली में दो ऐसे लोग आत्महत्या कर चुके हैं.