ETV Bharat / state

गौतमबुद्धनगर: हथियारबंद बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लूटे लाखों

यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले में बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. वहीं इस घटना के बाद से ही इलाके के लोगों में खौफ का माहौल है.

ETV BHARAT
बंदूक की नोक पर लूटे लाखों रुपये.
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 12:43 PM IST

गौतमबुद्धनगर: जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र स्थित डेल्टा-2 सेक्टर में बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लूट लिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के डेल्टा सेक्टर दो में कुछ बदमाश देर शाम एक किराना व्यापारी के घर में घुसे और गन प्वाइंट पर सभी को बंधक बना लिया. बंधक बनाए गए लोगों के मुताबिक लुटेरों ने नकदी और गहनों सहित 25 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है.

बंदूक की नोक पर लूटे लाखों.

मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम
सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए. फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया. पीड़ितों की तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
घर में घुसकर बंदूक की नोक पर इस तरह की लूटपाट होने से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं घटना के बाद से ही इलाके में खौफ का माहौल है और लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल खड़े कर रहे हैं.

पढ़ें:- दिल्ली चुनाव के मद्देनजर नोएडा में अगले 48 घंटे के लिए शराब के ठेके बंद

गौतमबुद्धनगर: जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र स्थित डेल्टा-2 सेक्टर में बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लूट लिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के डेल्टा सेक्टर दो में कुछ बदमाश देर शाम एक किराना व्यापारी के घर में घुसे और गन प्वाइंट पर सभी को बंधक बना लिया. बंधक बनाए गए लोगों के मुताबिक लुटेरों ने नकदी और गहनों सहित 25 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है.

बंदूक की नोक पर लूटे लाखों.

मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम
सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए. फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया. पीड़ितों की तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
घर में घुसकर बंदूक की नोक पर इस तरह की लूटपाट होने से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं घटना के बाद से ही इलाके में खौफ का माहौल है और लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल खड़े कर रहे हैं.

पढ़ें:- दिल्ली चुनाव के मद्देनजर नोएडा में अगले 48 घंटे के लिए शराब के ठेके बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.