नोएडा: केंद्र सरकार की किसानों से गुरुवार को चौथे चरण की बातचीत होनी है. ऐसे में बॉर्डर पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. DND बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं. पुलिस बॉर्डर पर आने-जाने वाली सभी गाड़ियों पर नजर रख रही है. संदेह होने पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है, ताकि किसान दिल्ली कूच न कर सकें. नोएडा से दिल्ली जाने वाले बॉर्डर पर यूपी पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं.
DND बॉर्डर पर सख्ती
केंद्र सरकार के प्रतिनिधिमंडल से किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल की चौथे चरण की वार्ता होनी है. किसान लगातार अपील कर रहे हैं कि किसान विरोधी बिल वापस लिए जाएं और एमएसपी के रेट पर किसान से पूरी फसल खरीदी जाए इसको लेकर संशोधन किया जाए. अपनी मांगों पर अड़े किसानों को देखते हुए नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर एक बार फिर से सख्ती बढ़ा दी गई है और 3 लेयर की चेकिंग व्यवस्था बनाई गई है. DND बॉर्डर पर चेकिंग प्वांइट के पास दिल्ली प्रवेश के दौरान दिल्ली पुलिस ने बैरिकेटिंग कर जांच शुरू कर दी है.
अलर्ट मोड में पुलिस अधिकारी
गौतमबुद्ध नगर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. नोएडा-दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. आने-जाने वाली सभी गाड़ियों पर नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी कीमत पर किसान दिल्ली कूच न कर सकें.