ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 में रूटीन चेकिंग के दौरान पुलिस की वाहन चोर गैंग से मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जबावी कार्रवाई में एक बदमाश सचिन के पैर में गोली लग गई. जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. वहीं फरार बदमाश की तलाशी के लिए पुलिस कॉम्बिंग कर रही है. घायल बदमाश के पास से बीती 22 जनवरी को लूटी हुई ओला कैब स्विफ्ट डिजायर कार, अवैध एक पिस्टल सहित कारतूस बरामद किए है. वहीं पुलिस के आलाधिकारिओं की माने तो बुधवार को इस कार लूट की घटना को अंजाम दिया था. घटना में कुल छह अभियुक्त शामिल थे, जिनको पुलिस लगातार तलाश कर रही है.
पुलिस से हुई बदमाशों की मुठभेड़
पुलिस मुठभेड़ में घायल अभियुक्त सचिन लोटेरा है, जिसने अपने अन्य पांच साथियों के साथ मिलकर स्विफ्ट कार पर हाथ साफ किया था. गुरुवार को पुलिस को इनपुट मिला कि सचिन और उसका एक साथी किसी घटना को अंजाम देने फिराक में घूम रहे, तभी पुलिस ने थाना बीटा-2 क्षेत्र के सिग्मा गोल चक्कर के पास रूटीन चेकिंग के दौरान कार में सवार दो संदिग्धों
को आते देखा. पुलिस ने बदमाशों को रोकने का इशारा किया तो युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस को भी आत्मरक्षा में फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें एक बदमाश सचिन के पैर में गोली लग गई. जबकि इसका एक अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि जांच में सामने आया है कि घायल बदमाश सचिन पूर्व में भी एक एक्सप्रेस पर लूट की घटना में जेल जा चुका. साथ ही इसका और भी आपराधिक इतिहास बताया लगाया जा रहा है.