नोएडा: थाना सेक्टर 58 पुलिस धोखाधड़ी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इनके पास से तीन मोबाइल फोन मिले हैं, जिसमें खाताधारकों की ईमेल आईडी है साथ ही 228 व्यक्तियों के बैंक लोन कागजात भी बरामद हुए हैं. आरोपियों की पहचान संदीप सत्संगी, आशुतोष वालिया और अमित शर्मा के रूप में हुई है.
बता दें कि अंकित त्यागी एचडीबी फाइनेंशियल लिमिटेड में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत है और नीरज शर्मा ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. वहीं दीपक कुमार फील्ड ऑफिसर है. इन लोगों द्वारा ऑफिस में बैठकर कस्टमर द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल करते थे. इन सभी लोगों का एक ग्रुप है, जिनके द्वारा फर्जी पेपरों का सत्यापन कर बैंक से लोन कराया जाता था. जिसमें अब तक करीब 11 करोड़ रुपये का नुकसान एनबीएफसी बैंक को करा चुके हैं. पुलिस ने धलवंत सिंह राठौर द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की है.
डीसीपी जोन प्रथम का कहना
डीसीपी जोन प्रथम राजेश यस का कहना है कि पकड़े गए तीनों ही आरोपी शातिर किस्म का फ्रॉड करने वाले है. आरोपियों द्वारा बैंक में नौकरी करते हुए यह फर्जी कार्य किया है. इनकी गैंग में करीब 18 लोग शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी जल्दी कर की जाएगी. वहीं इनके द्वारा अब तक कितने और अपराध किए गए हैं, इसकी जांच की जा रही है.