नई दिल्ली/नोएडा : मौसम में आए बदलाव के कारण नोएडा के सरकारी अस्पतालों में अफरा-तफरी का महौल है. अचानक से मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई हैं. जिसके कारण गैलरी में बेड लगाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- हाथरस जिला अस्पताल में 5 घंटे से बिजली गुल, पूछने पर भड़के सीएमएस
बढ़ी मरीजों की संख्या-
अस्पताल में अचानक दस्त बुखार और उल्टी के मरीजों की संख्या बढ़ गई है जिसके कारण गैलरी में मरीजों का इलाज करना पड़ रहा है.
गैलरी में लगाए गए बेड-
तीमारदारों के बच्चों के लिए बनाई गई जगह पर मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा हैं. रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मेडिसिन वार्ड और सर्जिकल वार्ड की गैलरी में बेड लगाए गए हैं.
अस्पताल प्रशासन ने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कोई भी मरीज बिना इलाज के वापस ना लौटे.