ETV Bharat / state

नोएडा में पराठे खाने को लेकर चली गोली, एक की मौत - दुकान संचालक को युवकों ने गोली मार दी

ग्रेटर नोएडा के beta-2 में हादसा देखने को मिला है, जहां पराठा खाने के विवाद में दुकान संचालक को युवकों ने गोली मार दी. इससे उसकी मौत हो गई. दुकान संचालक कपिल ने दुकान बंद होने की बात कह कर खाना देने से इंकार कर दिया. इस वजह से गोली चली थी.

दो आरोपी गिरफ्तार
दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 10:36 PM IST

नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र स्थित ओमेक्स आर्केड मार्केट (Omaxe Arcade Market) में रेस्टोरेंट और ऑनलाइन फूड डिलीवरी (Restaurants and online food delivery) की दुकान पर खाना लेने पहुंचे दबंगों को जब दुकान के संचालक ने दुकान बंद होने की बात कहकर खाना देने से इनकार कर दिया तो दोनों दबंगों ने उसे गोली मार दी. घायल अवस्था में संचालक को यथार्थ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

ओमेक्स आर्केड मार्केट स्थित शॉप नंबर 62 में एसआर फूड्स सर्विसेस और Khaana 24x7.com के नाम से रेस्टोरेंट चलता है और ऑन लाइन फूड डिलीवरी भी की जाती है. डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि रात डेढ़ बजे दो युवक खाना मांगने पहुंचे. लेकिन, दुकान संचालक कपिल ने दुकान बंद होने की बात कह कर खाना देने से इंकार कर दिया. दोनों के बीच झगड़ा हो गया, सूचना मिलने पीसीआर मौके पर पहुंच गई तो पुलिस को देख दोनों भाग गए. दोनों रात 3:30 बजे एक बार दुकान पर हथियारों के साथ पहुंचे और संचालक कपिल को गोली मार कर फरार हो गए थे.

इसे भी पढ़ेंः रामपुर: स्कूल जाते समय दबंगों ने शिक्षक को मारी गोली


इस घटना में पुलिस ने तत्काल मामले की जांच करते हुए थाना क्षेत्र के एक पीजी से दोनों आरोपी आकाश उर्फ कक्कू और योगेंद्र उर्फ योगी को गिरफ्तार किया है. पराठे खाने को लेकर हुए विवाद और गोली चलने के सम्बंध में डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि कपिल को लहूलुहान हालत में उसके साथियों के साथ यथार्थ अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस ने मृतक के फुफेरे भाई की तहरीर पर थाना बीटा -2 पर मुकदमा दर्ज, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. दोनों आरोपियों की पहचान करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और पिस्टल भी बरामद कर ली गई है. अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र स्थित ओमेक्स आर्केड मार्केट (Omaxe Arcade Market) में रेस्टोरेंट और ऑनलाइन फूड डिलीवरी (Restaurants and online food delivery) की दुकान पर खाना लेने पहुंचे दबंगों को जब दुकान के संचालक ने दुकान बंद होने की बात कहकर खाना देने से इनकार कर दिया तो दोनों दबंगों ने उसे गोली मार दी. घायल अवस्था में संचालक को यथार्थ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

ओमेक्स आर्केड मार्केट स्थित शॉप नंबर 62 में एसआर फूड्स सर्विसेस और Khaana 24x7.com के नाम से रेस्टोरेंट चलता है और ऑन लाइन फूड डिलीवरी भी की जाती है. डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि रात डेढ़ बजे दो युवक खाना मांगने पहुंचे. लेकिन, दुकान संचालक कपिल ने दुकान बंद होने की बात कह कर खाना देने से इंकार कर दिया. दोनों के बीच झगड़ा हो गया, सूचना मिलने पीसीआर मौके पर पहुंच गई तो पुलिस को देख दोनों भाग गए. दोनों रात 3:30 बजे एक बार दुकान पर हथियारों के साथ पहुंचे और संचालक कपिल को गोली मार कर फरार हो गए थे.

इसे भी पढ़ेंः रामपुर: स्कूल जाते समय दबंगों ने शिक्षक को मारी गोली


इस घटना में पुलिस ने तत्काल मामले की जांच करते हुए थाना क्षेत्र के एक पीजी से दोनों आरोपी आकाश उर्फ कक्कू और योगेंद्र उर्फ योगी को गिरफ्तार किया है. पराठे खाने को लेकर हुए विवाद और गोली चलने के सम्बंध में डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि कपिल को लहूलुहान हालत में उसके साथियों के साथ यथार्थ अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस ने मृतक के फुफेरे भाई की तहरीर पर थाना बीटा -2 पर मुकदमा दर्ज, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. दोनों आरोपियों की पहचान करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और पिस्टल भी बरामद कर ली गई है. अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.