नोएडा: दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश से तापमान में काफी गिरावट आई है, जिससे ठंड भी बढ़ गई. स्काईमेट मौसम वैज्ञानिक के अनुसार 9 जनवरी तक बारिश के आसार हैं. जिसके चलते पारा 4 डिग्री तक पहुंच जाएगा.
नोएडा में मंगलवार रात से ही बारिश हो रही है, जिसके चलते ठंड और ठिठुरन बढ़ी है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि जो लोग ये सोच रहे हैं कि ठंड खत्म हो गई है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है 9 जनवरी तक बारिश होगी और तापमान न्यूनतम 4 डिग्री तक पहुंच जाएगा इसलिए गर्म कपड़ों को पैक न करें.
'प्रदूषण पर लगेगी लगाम'
बारिश के बाद मौसम साफ हो गया है, हालांकि नोएडा- ग्रेटर नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के आसपास है. दीपावली के बाद से वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में बनी हुई है, लेकिन बारिश के बाद से एक्यूआई में भी गिरावट दर्ज की गई है.