नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा सेक्टर-58 थाना पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपित के पास से मोबाइल, बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आफताब और सूरज के रूप में हुई है. दोनों ही बदमाश दिल्ली के घड़ोली के रहने वाले हैं.
दरअसल, पुलिस नोएडा सेक्टर- 62 में चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान दो बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो बाइक पर सवार दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गए.
ये भी पढ़ें : युवक और युवती ने बनाया अवैध संबंध, खुलासे के डर से ले ली पुजारी की जान
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के हैं. बदमाशों के कब्जे से स्नैच किये हुए सात मोबाइल फोन, दिल्ली से चोरी की गई मोटरसाइकिल, दो तमंचे, दो खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. बदमाश शातिर किस्म के स्नैचर हैं, जो लूट की वारदात को अंजाम देते हैं. बदमाशों के आपराधिक इतिहास और अन्य जानकारी प्राप्त की जा रही है.