ETV Bharat / state

BLUED APP के जरिये दोस्ती कर करते थे लूट, पुलिस ने एनकाउंटर के बाद किया गिरफ्तार - BLUED APP के जरिये लूट

नोएडा पुलिस ने ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो BLUED APP के जरिये दोस्ती कर लोगों को मिलने के लिये बुलाते थे और फिर उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते थे. पुलिस ने आरोपियों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है.

नोएडा पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार किया.
नोएडा पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार किया.
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 10:29 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच दिन ढलने के साथ ही मुठभेड़ हो गई. पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 में हुई है. पुलिस की मुठभेड़ बदमाशों के साथ उस समय हुई, जब बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर दो युवक जा रहे थे और उन्हें पुलिस ने संदेह के आधार पर रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस देखकर भागे और पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो बाइक पर सवार एक युवक को गोली लगी, जिससे वह गिर कर घायल हो गया. वहीं दूसरा मौका देखकर फरार हो गया, जिसे कॉम्बिंग के बाद पुलिस ने पकड़ लिया.

नोएडा पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार आरोपियों में से एक की पहचान दीपू उर्फ दिपांशु के रूप में की गई है. वहीं दूसरा आरोपी जिसे कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया, उसका नाम अमित है, वह भी छपरौला का रहने वाला है. अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 9 मोबाइल फोन, कई मोटर साइकिल, 1 तमंचा 315 बोर, 2 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस बरामद किये गये हैं.

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर हिंसा में किसान की टूटी टांग, फिर भी आंदोलन में हिस्सा लेने का जज्बा बरकरार

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि अभियुक्त BLUED APP के जरिये दोस्ती कर लोगों को मिलने के लिये बुलाते थे और फिर उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते थे. आरोपी मोटर साइकिल और मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं को भी अन्जाम देते थे. घायल बदमाश दीपू पूर्व में आशू जाट गिरोह को अपने यहां शरण देने के आरोप में जेल जा चुका है. अभियुक्त दीपू पर लगभग 1 दर्जन मुकदमे व साथी अमित पर 2 मुकदमे दर्ज हैं.

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच दिन ढलने के साथ ही मुठभेड़ हो गई. पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 में हुई है. पुलिस की मुठभेड़ बदमाशों के साथ उस समय हुई, जब बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर दो युवक जा रहे थे और उन्हें पुलिस ने संदेह के आधार पर रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस देखकर भागे और पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो बाइक पर सवार एक युवक को गोली लगी, जिससे वह गिर कर घायल हो गया. वहीं दूसरा मौका देखकर फरार हो गया, जिसे कॉम्बिंग के बाद पुलिस ने पकड़ लिया.

नोएडा पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार आरोपियों में से एक की पहचान दीपू उर्फ दिपांशु के रूप में की गई है. वहीं दूसरा आरोपी जिसे कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया, उसका नाम अमित है, वह भी छपरौला का रहने वाला है. अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 9 मोबाइल फोन, कई मोटर साइकिल, 1 तमंचा 315 बोर, 2 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस बरामद किये गये हैं.

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर हिंसा में किसान की टूटी टांग, फिर भी आंदोलन में हिस्सा लेने का जज्बा बरकरार

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि अभियुक्त BLUED APP के जरिये दोस्ती कर लोगों को मिलने के लिये बुलाते थे और फिर उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते थे. आरोपी मोटर साइकिल और मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं को भी अन्जाम देते थे. घायल बदमाश दीपू पूर्व में आशू जाट गिरोह को अपने यहां शरण देने के आरोप में जेल जा चुका है. अभियुक्त दीपू पर लगभग 1 दर्जन मुकदमे व साथी अमित पर 2 मुकदमे दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.