ETV Bharat / state

नोएडा: अंतरराज्यीय बैटरी चोर गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार - noida news in hindi

नोएडा की एक्सप्रेस-वे थाने की पुलिस टीम ने एक अंतरराज्यीय बैटरी चोर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों के पास से चोरी की 15 बैट्रियां समेत कई सामान बरामद किए गए.

बैटरी चोर गैंग का खुलासा.
बैटरी चोर गैंग का खुलासा.
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 6:13 PM IST

नोएडा: थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर-126 के पास चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने 15 चोरी की बैट्रियां, तमंचा, कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किए. पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपी अंतरराज्यीय बैटरी चोर हैं. तीनों साथियों में एक आरोपी के ऊपर करीब 6 से अधिक मामले दर्ज हैं.

बैट्री चोर गैंग का खुलासा.

चोरी की 15 बैट्रियां हुईं बरामद
तीनों आरोपियों की पहचान राजू, मोहित और रोहित कुमार के रूप में हुई है. अभियुक्तों के कब्जे से 15 चोरी की बैट्रियां, चोरी में प्रयुक्त होने वाली एक टूल किट, एक कार, दो तमंचे 315 बोर और चार जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं. पकड़े गए आरोपियों में राजू 2016 से आपराधिक वारदात में शामिल था. साल 2016 से यह कई बार जेल जा चुका है.

इस मामले में थाना एक्सप्रेस-वे के प्रभारी निरीक्षक योगेश मलिक ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में राजू मास्टर माइंड है, जिसके ऊपर करीब 6 से अधिक मामले दर्ज हैं और यह कई बार चोरी सहित अन्य मामलों में जेल जा चुका है. इसके साथ ही पकड़े गए तीनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य थानों से जानकारी की जा रही है.

नोएडा: थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर-126 के पास चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने 15 चोरी की बैट्रियां, तमंचा, कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किए. पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपी अंतरराज्यीय बैटरी चोर हैं. तीनों साथियों में एक आरोपी के ऊपर करीब 6 से अधिक मामले दर्ज हैं.

बैट्री चोर गैंग का खुलासा.

चोरी की 15 बैट्रियां हुईं बरामद
तीनों आरोपियों की पहचान राजू, मोहित और रोहित कुमार के रूप में हुई है. अभियुक्तों के कब्जे से 15 चोरी की बैट्रियां, चोरी में प्रयुक्त होने वाली एक टूल किट, एक कार, दो तमंचे 315 बोर और चार जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं. पकड़े गए आरोपियों में राजू 2016 से आपराधिक वारदात में शामिल था. साल 2016 से यह कई बार जेल जा चुका है.

इस मामले में थाना एक्सप्रेस-वे के प्रभारी निरीक्षक योगेश मलिक ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में राजू मास्टर माइंड है, जिसके ऊपर करीब 6 से अधिक मामले दर्ज हैं और यह कई बार चोरी सहित अन्य मामलों में जेल जा चुका है. इसके साथ ही पकड़े गए तीनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य थानों से जानकारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.