नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में सिटी मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से चल रही फैक्ट्री को सीज किया है. पुलिस बल के साथ छापेमारी करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके से सात लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर-8 के कर्म जी केमिकल फैक्ट्री में अवैध रूप से बनाए जा रहे तेजाब को लेकर छापेमारी की गई है. छापेमारी के दौरान करीब 35 टन तेजाब बरामद किया गया है.
अवैध रूप से चल रही थी फैक्ट्री
नोएडा सिटी मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मुताबिक और यूपी नियमावली के मुताबिक सेक्टर-8 में अवैध रूप से यह केमिकल फैक्ट्री चलाई जा रही थी. इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर उसे सीज किया गया है. उन्होंने बताया कि अवैध रूप से संचालित केमिकल फैक्ट्री से करीब 35 टन खतरनाक केमिकल जब्त किया गया है.