नोएडा : नोएडा प्राधिकरण की भू-माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को प्राधिकरण ने सेक्टर 81 में खसरा नंबर 103 और खसरा नंबर 104 में अवैध कब्जे को ध्वस्त किया है. कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण के अधिकारियों को विरोध का सामना करना पड़ा. लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसबल ने लोगों को शांत कराया और कार्रवाई जारी रखी.
अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ विशेष अभियान
प्राधिकरण ने तकरीबन 8 हजार वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराई. उसकी कीमत 45 करोड़ रुपये आंकी गई है. नोएडा प्राधिकरण के कार्रवाई के दौरान भूलेख विभाग, वर्क सर्कल और पुलिसबल मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें - पंचायती चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट, पकड़ा शराब तस्कर
नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के आदेशों पर अवैध कब्जा धारकों, अवैध बिल्डिंग निर्माण के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. बीते 1 हफ्ते से नोएडा प्राधिकरण शहर के अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर रही है.