नोएडा: नोएडा प्राधिकरण की 198वीं बोर्ड की बैठक प्रशासन कार्यालय सेक्टर 6 में शुक्रवार को संपन्न होगी. बैठक में कई अहम फैसले और कई प्रस्ताव लाए जा सकते हैं. बोर्ड बैठक में हेलीपोर्ट बनाने के लिए सर्वे कंपनी का चयन, बिल्डरों के लिए रीशेड्यूलमेंट पॉलिसी का समय बढ़ाने, निवेश बढ़ाने के लिए जमीन की खरीद, सहित कई अहम फैसलों पर प्रस्ताव लाया जा सकते है. बता दें कि नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन आलोक टंडन की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का आयोजन होगा.
इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर हो सकती है चर्चा
1. हेलीपोर्ट बनाने के लिए सर्वे कंपनी का चयन.
2. बिल्डरों के लिए रिसेटेलमेंट पॉलिसी का समय बढ़ाने पर चर्चा.
3. निवेश के नजरिए से 218 हेक्टेयर जमीन खरीदने के लिए अहम प्रस्ताव लाया जा सकता है.
4. यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए अहम प्रस्ताव लाया जा सकता है.
5. बिना अनुमति के विज्ञापन लगाने वालों पर सख्ती के लिए नई पॉलिसी का प्रस्ताव लाया जा सकता है.
6. औद्योगिक भूखंडों का व्यवसायीकरण रोकने के लिए प्रस्ताव लाया जा सकता है.
7. नई परियोजनाओं पर भी होगी चर्चा.
8. सेक्टर 94 में बनने वाले हैबिटेट सेंटर के लिए करीब 680 करोड़ के बजट को मंजूरी दी जा सकती है.
9. सेक्टर 151 में बनने वाले हेलीपोर्ट और गोल्फ कोर्स की स्टेटस रिपोर्ट दी जाएगी.
10. नए विकसित किए जा रहे सेक्टरों में जमीन खरीदने के लिए प्रस्ताव.