नई दिल्ली/नोएडा: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले मुख्य आरोपी फिरोज को नोएडा सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. आरोपी फिरोज का नोएडा के सेक्टर 3 में फिरोज एंटरप्राइजेज ट्रेवल एंड कंसल्टेंसी के नाम से फर्जी ऑफिस था. फिरोज लोगों को विदेश भेजने के नाम पर अब तक 60 हजार से लेकर 1 लाख 20 हजार रुपये तक का चूना लगा चुका था. विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के मामले में पुलिस ने अब तक एक महिला पूजा सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है.
पश्चिम बंगाल से हुई गिरफ्तारी
आरोपी फिरोज ने जब खुद को लोगों से घिरा हुआ पाया तो नोएडा में अपनी फर्जी कंपनी बंदकर फरार हो गया था. पुलिस ने फिरोज को पश्चिम बंगाल के मथुरापुर थाना क्षेत्र के 24 दक्षिण परगना जिले के पूर्वा राणाघाट गांव से गिरफ्तार किया है.
महिला समेत दो गिरफ्तार
विदेश भेजने और नौकरी दिलाने के नाम पर सैकड़ों लोगों के साथ ठगी करने के मामले में नोएडा पुलिस ने अब तक एक महिला पूजा सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.
कैसे खुला ठगी का राज
फिरोज इंटरप्राइजेज द्वारा की गई ठगी का राज तब खुला, जब विदेश जाने और वहां नौकरी पाने की ललक लिए लोग वीजा, पासपोर्ट और टिकट लेकर एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर उन्हें पता चला कि उनके पास जो भी दस्तावेज हैं, वे सभी फर्जी हैं. इसके बाद पीड़ितों ने नोएडा के थाना सेक्टर-20 में मुकदमा दर्ज कराया. नोएडा पुलिस की मानें तो ठगी करने वाले आरोपी फिरोज की गिरफ्तारी के बाद मामले में अब तक 2 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जबकि बाकी फरार आरोपियों की भी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी.