नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में शादी को 7 दिन ही बीते थे कि नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में घायल हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. नवविवाहिता के पिता ने दामाद के खिलाफ हत्या और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवाया है. वहीं पुलिस पति को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है.
सात दिन हुए थे शादी को
बताया जाता है कि कन्हैया कुमार की शादी इसी महीने की 15 जून को हुई थी. पति-पत्नी अभी 7 दिन ही साथ रह पाए थे कि अचानक मंगलवार को नवविवाहिता छत से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं नवविवाहिता को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पिता ने दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
मौत की खबर जब लड़की के पिता को मिली तो उनके द्वारा सूरजपुर थाने पर दामाद के खिलाफ हत्या और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवाया गया. पुलिस ने पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर धारा 498ए/304बी व 3/4 दहेज अधिनिमय के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी फिलहाल मोहन मंदिर वाली गली कस्बा सूरजपुर में किराए के मकान में रह रहा था.
डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला का कहना है कि पिछले 15 जून को जोड़े की शादी हुई थी. अभी 7 दिन भी नहीं बीते थे कि महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में महिला के पिता द्वारा हत्या और दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया गया है. सूरजपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.