नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार में ब्राह्मण राजनीति दिनों दिन गरमाती जा रही है. उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक पंकज सिंह ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की. विधायक पंकज सिंह को प्रदेश की नई कार्यकारिणी में प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.
उत्तर प्रदेश के विपक्षी पार्टियां भारतीय जनता पार्टी को ब्राह्मण विरोधी बता रही है. ऐसे में विधायक पंकज सिंह ने करारा जवाब देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जाति विशेष की राजनीति नहीं करती है और सबका साथ-सबका विकास में विश्वास रखती है.
2022 में एक बार फिर BJP
विधायक पंकज सिंह ने बताया कि पार्टी ने बहुत भरोसा जताया है और पिछले 4 बार से प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी मिली और अब पार्टी ने नई कार्यकारिणी में प्रदेश उपाध्यक्ष जिम्मेदारी दी है. संगठन के दिशानिर्देशों पर काम किया जाएगा और 2022 चुनाव में एक बार फिर भारी बहुमत से जीत दिलाई जाए इसके लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है.
'राजनीतिक दलों की छटपटाहट'
प्रदेश में ब्राह्मणों पर राजनीति तेज हो गई है. ऐसे में तमाम राजनीतिक दल सूबे की सरकार पर ब्राह्मण विरोधी का आरोप भी लगा रहे हैं. ऐसे में विधायक पंकज सिंह ने विरोधी पार्टियों के नेताओं को करारा जवाब देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने हाल ही में अध्यक्षों की लिस्ट जारी की है, लिस्ट से ही स्पष्ट हो रहा है कि पार्टी को किससे कितना प्रेम है.
विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस यूपी में लोगों को बांटकर राजनीति करती आई है. सभी राजनीतिक दलों के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है और जनता के मन टटोलने में राजनीतिक दल भी फेल हैं.
विधायक ने स्पष्ट किया कि जातियों में बांट कर राजनीति करने वाले दलों को भारतीय जनता पार्टी करारा जवाब देती रही है. साथ ही प्रदेश की जनता भी ऐसे दलों को समय-समय पर सबक सिखाती रही है.