ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: नाबालिग से लापरवाही में चली गोली, चार बच्चे घायल - noida news

उत्तर प्रदेश के नोएडा में खेल-खेल में एक नाबालिक के हाथ से गोली चल गई, जिससे सामने आने से चार बच्चे घायल गए. चारों घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

noida news
ग्रेटर नोएडा में गोली लगने से चार बच्चे घायल.
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 10:45 PM IST

ग्रे. नोएडा: थाना दनकौर क्षेत्र के गांव दादूपुरा में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया. जब खेल-खेल में एक नाबालिग के हाथ से गोली चल गई और चार बच्चे घायल गए. चारों घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, उनमें से तीन बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि एक बच्चा खतरे से बाहर है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ग्रेटर नोएडा में गोली लगने से चार बच्चे घायल.

लापरवाही से चली गोली
बता दें कि गांव दादूपुर में राजकुमार के घर करीब 10 बच्चे खेल रहे थे. वहां राजकुमार और उसकी पत्नी भी मौजूद थी. उसी समय राजकुमार के 14 वर्षीय बेटे के हाथ से गोली चल गई. वहां मौजूद बुलंदशहर के जिला जेल में वार्डन के पद पर तैनात रणवीर की 13 वर्षीय बेटी के सिर गोली छूकर निकल गई और उनके बेटे के सिर में गोली लगी है. वहीं अमित कुमार की 13 वर्षीय बेटी के पेट में लगी, जबकि 11 वर्षीय एक बच्चे के पैर में गोली लगी है. इन चारों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पीड़ित परिजन ऋषिपाल नागर की मानें तो राजकुमार की बेटी उनके घर आई और इन चारों बच्चों को बुलाकर अपने घर ले गई. उस समय राजकुमार के घर के 6 बच्चे और ऋषिपाल के 4 बच्चे राजकुमार के घर खेल रहे थे. पीड़ित परिवार का आरोप है कि उसके किसी बच्चे के गोली नहीं लगी, जबकि हमारे चार बच्चों को गोली लग गई. ये गोली राजकुमार के नाबालिग बेटे के हाथ से चली है.

डॉक्टर का क्या है कहना
कैलाश अस्पताल के सीएमओ प्रदीप बंसल ने बताया कि गोली लगने से घायल तीन बच्चों को भर्ती कराया गया है. एक के सिर में, दूसरे के पेट में और तीसरे के पैर में गोली लगी है. तीनों आईसीयू में भर्ती हैं और इनका इलाज किया जा रहा है.

पुलिस कर रही मामले की जांच
एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि पुलिस को दादूपुर में गोली चलने की सूचना मिलते ही मौके पर पंहुची. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल में पहुंचकर जांच की है. जांच में सामने आया कि बच्चे खेल रहे थे, तभी एक बच्चे के हाथ से गोली चली है, हथियार लाइसेंसी था या नहीं जांच की जा रही है.

ग्रे. नोएडा: थाना दनकौर क्षेत्र के गांव दादूपुरा में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया. जब खेल-खेल में एक नाबालिग के हाथ से गोली चल गई और चार बच्चे घायल गए. चारों घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, उनमें से तीन बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि एक बच्चा खतरे से बाहर है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ग्रेटर नोएडा में गोली लगने से चार बच्चे घायल.

लापरवाही से चली गोली
बता दें कि गांव दादूपुर में राजकुमार के घर करीब 10 बच्चे खेल रहे थे. वहां राजकुमार और उसकी पत्नी भी मौजूद थी. उसी समय राजकुमार के 14 वर्षीय बेटे के हाथ से गोली चल गई. वहां मौजूद बुलंदशहर के जिला जेल में वार्डन के पद पर तैनात रणवीर की 13 वर्षीय बेटी के सिर गोली छूकर निकल गई और उनके बेटे के सिर में गोली लगी है. वहीं अमित कुमार की 13 वर्षीय बेटी के पेट में लगी, जबकि 11 वर्षीय एक बच्चे के पैर में गोली लगी है. इन चारों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पीड़ित परिजन ऋषिपाल नागर की मानें तो राजकुमार की बेटी उनके घर आई और इन चारों बच्चों को बुलाकर अपने घर ले गई. उस समय राजकुमार के घर के 6 बच्चे और ऋषिपाल के 4 बच्चे राजकुमार के घर खेल रहे थे. पीड़ित परिवार का आरोप है कि उसके किसी बच्चे के गोली नहीं लगी, जबकि हमारे चार बच्चों को गोली लग गई. ये गोली राजकुमार के नाबालिग बेटे के हाथ से चली है.

डॉक्टर का क्या है कहना
कैलाश अस्पताल के सीएमओ प्रदीप बंसल ने बताया कि गोली लगने से घायल तीन बच्चों को भर्ती कराया गया है. एक के सिर में, दूसरे के पेट में और तीसरे के पैर में गोली लगी है. तीनों आईसीयू में भर्ती हैं और इनका इलाज किया जा रहा है.

पुलिस कर रही मामले की जांच
एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि पुलिस को दादूपुर में गोली चलने की सूचना मिलते ही मौके पर पंहुची. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल में पहुंचकर जांच की है. जांच में सामने आया कि बच्चे खेल रहे थे, तभी एक बच्चे के हाथ से गोली चली है, हथियार लाइसेंसी था या नहीं जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.