ETV Bharat / state

गौतमबुद्ध नगर: 1500 प्रवासी मजदूरों को 59 बसों से भेजा जा रहा राजस्थान - lockdown effecn on workers

नोएडा से मजदूरों को रोडवेज की 59 बसों से राजस्थान के भरतपुर डिस्ट्रिक्ट में भेजा जाएगा. जहां से राजस्थान सरकार इन्हें मूल जिलों तक पहुंचाएगी.

laborers will be sent by buses from gautambudh nagar to rajasthan
laborers will be sent by buses from gautambudh nagar to rajasthan
author img

By

Published : May 8, 2020, 4:28 PM IST

नोएडा: लॉकडॉउन के दौरान राजस्थान के फंसे मजदूरों को प्रशासन ने राहत देते हुए उन्हें उनके राज्य भेजने की तैयारी शुरू कर दी है. अब मजदूरों को बसों से उनके राज्यों में भेजना भी शुरू कर दिया गया है. एक्स्पो मार्ट में खड़ी रोडवेज की 59 बसों को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके बाद डॉक्टर लोगों की प्राथमिक जांच करेंगे. फिर उन्हें उनके राज्य पहुंचाया जाएगा.

बसों से राजस्थान भेजे जा रहे प्रवासी मजदूर.

अधिकारियों के मुताबिक बसों में यात्रियों को सवार करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया है. इसी के साथ 1,500 मजदूरों को ले जाने के लिए 59 यूपी रोडवेज की बसें पूरी तरह से सैनिटाइज करके तैयार की गई हैं. ये बसें इन मजदूरों को नोएडा से राजस्थान के भरतपुर डिस्ट्रिक्ट में ले जाएंगी. वहां से प्रदेश की रोडवेज की बसें इनको इनके मूल जिलों में छोड़ेंगी. इन सभी मजदूरों को अपने घरों तक पहुंचने से पहले 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहना होगा.

laborers will be sent by buses from gautambudh nagar to rajasthan
जांच करती मेडिकल टीम.

इसे भी पढ़ें- राहुल ने लॉकडाउन खोलने की अपील की, कहा- आर्थिक मदद समय की मांग

तहसीलदार सदर आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि लॉकडाउन में पहली बार प्रवासी मजदूर गैर प्रांत भेजे जा रहे हैं. अभी तक गैर प्रांत में गौतमबुद्ध नगर जिले से मजदूरों को भेजने का काम नहीं किया गया था. यह शासन की मंशा के आधार पर किया जा रहा है.

नोएडा: लॉकडॉउन के दौरान राजस्थान के फंसे मजदूरों को प्रशासन ने राहत देते हुए उन्हें उनके राज्य भेजने की तैयारी शुरू कर दी है. अब मजदूरों को बसों से उनके राज्यों में भेजना भी शुरू कर दिया गया है. एक्स्पो मार्ट में खड़ी रोडवेज की 59 बसों को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके बाद डॉक्टर लोगों की प्राथमिक जांच करेंगे. फिर उन्हें उनके राज्य पहुंचाया जाएगा.

बसों से राजस्थान भेजे जा रहे प्रवासी मजदूर.

अधिकारियों के मुताबिक बसों में यात्रियों को सवार करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया है. इसी के साथ 1,500 मजदूरों को ले जाने के लिए 59 यूपी रोडवेज की बसें पूरी तरह से सैनिटाइज करके तैयार की गई हैं. ये बसें इन मजदूरों को नोएडा से राजस्थान के भरतपुर डिस्ट्रिक्ट में ले जाएंगी. वहां से प्रदेश की रोडवेज की बसें इनको इनके मूल जिलों में छोड़ेंगी. इन सभी मजदूरों को अपने घरों तक पहुंचने से पहले 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहना होगा.

laborers will be sent by buses from gautambudh nagar to rajasthan
जांच करती मेडिकल टीम.

इसे भी पढ़ें- राहुल ने लॉकडाउन खोलने की अपील की, कहा- आर्थिक मदद समय की मांग

तहसीलदार सदर आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि लॉकडाउन में पहली बार प्रवासी मजदूर गैर प्रांत भेजे जा रहे हैं. अभी तक गैर प्रांत में गौतमबुद्ध नगर जिले से मजदूरों को भेजने का काम नहीं किया गया था. यह शासन की मंशा के आधार पर किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.