नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के इंडियन एक्सपो मार्ट में चल रहे ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान एयर टैक्सी के मॉडल को प्रदर्शित किया गया. ऑटोमोबाइल कंपनी मर्सिडीज बेंज ने इस वोलोकॉप्टर के मॉडल को प्रदर्शित किया. ड्रोन की टेक्नोलॉजी पर आधारित 2 सीटर टैक्सी पूरी तरीके से इलेक्ट्रिक है. इसलिए ट्रैफिक के दबाव को ध्यान में रखते हुए मर्सिडीज बेंज ने एयर टैक्सी कांसेप्ट को प्रदर्शित किया है.
एक बार में दो यात्री कर सकते हैं सफर
वोलोकॉप्टर (एयर टैक्सी) की पहली उड़ान साल 2011 में दुबई से सिंगापुर के बीच भरी गई थी. एयर टैक्सी पूरी तरीके से इलेक्ट्रॉनिक ऊर्जा से संचालित होती है. ड्रोन को ध्यान में रखते हुए एयर टैक्सी के डिजाइन को बनाया गया है. इसमें एक बार में 2 लोग यात्रा कर सकते हैं.
पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है
इस टैक्सी के जरिए आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान कम समय में और बिना ट्रैफिक में फंसे पहुंचा जा सकता है. मर्सिडीज बेंज कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ मार्टिन ने बताया कि आने वाले 2 से 3 सालों में लोग एयर टैक्सी का लुत्फ उठा सकते हैं.
इको फ्रेंडली एयर टैक्सी
बताया जा रहा है कि प्रदूषण के संकट से भी लोगों को कहीं ना कहीं निजात मिलेगी. एयर टैक्सी बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने में कारगर साबित हो सकती है. इलेक्ट्रॉनिक एनर्जी पर संचालित यह टैक्सी पूरी तरीके से इको फ्रेंडली है. इससे पर्यावरण को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा.