ETV Bharat / state

नोएडा: दशहरा के चलते हुआ कई रास्तों का डायवर्जन

नोएडा में ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार सेक्टर 12/22 और सेक्टर 56 तिराहे की ओर से नोएडा स्टेडियम की ओर वाहनों का आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा.

कई रास्तों को किया गया डायवर्ट
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 8:36 PM IST

नोएडा: रावण दहन के चलते मंगलवार को शहर के कई रास्तों को बंद किया गया. साथ ही ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है. एसपी ट्रैफिक अनिल झा ने बताया कि नोएडा स्टेडियम के आसपास कई रास्ते दोपहर 2 बजे से बंद रहेंगे. इसके अलावा सेक्टर 62 में कई रास्तों पर डायवर्जन भी रहेगा. ऐसे में लोगों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना होगा.

कई रास्तों को किया गया डायवर्ट.

कई रास्तों को किया गया है डायवर्ट
बता दें कि नोएडा में ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार सेक्टर 12/22 और सेक्टर 56 तिराहे की ओर से नोएडा स्टेडियम की ओर वाहनों का आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा. सेक्टर 10 और 21 तिराहे की ओर से नोएडा स्टेडियम की ओर भी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी.

वहीं सेक्टर 8/10 और सेक्टर 11/12 स्वानि फर्नीचर चौराहे से स्टेडियम स्पाइस मॉल चौक के बीच भी रूट डायवर्ट किया गया है. मेट्रो अस्पताल चौराहे से सेक्टर 12 /22 चौराहे की ओर वाहनों को आगे नहीं जाने दिया जाएगा, सेक्टर 31 और 25 चौराहे से सेक्टर 21/ 25 स्पाइस मॉल चौक तक रास्ता बंद रहेगा. वहीं सेक्टर 24 थाना तिराहे से सेक्टर 21/25 तक वाहन नहीं जा सकेंगे. सेक्टर 20 और 21 के साथ ही सेक्टर 25 /26 स्पाइस मॉल चौराहे की ओर भी वाहनों को जाने नहीं दिया जाएगा.

अन्य सड़कों को भी बंद किया जा सकता है
बता दें कि नोएडा के सेक्टर 62 में पुलिस चौकी की ओर से वैल्यू बाजार और फॉर्टिस की ओर जाने वाला रास्ता बंद किया जा सकता है. इस रास्ते से गुजरने वाले वाहन मामूरा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे. इसके अलावा सेक्टर 63 के डी पार्क सहित कई अन्य सड़कें बंद की जा सकती हैं.

नोएडा: रावण दहन के चलते मंगलवार को शहर के कई रास्तों को बंद किया गया. साथ ही ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है. एसपी ट्रैफिक अनिल झा ने बताया कि नोएडा स्टेडियम के आसपास कई रास्ते दोपहर 2 बजे से बंद रहेंगे. इसके अलावा सेक्टर 62 में कई रास्तों पर डायवर्जन भी रहेगा. ऐसे में लोगों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना होगा.

कई रास्तों को किया गया डायवर्ट.

कई रास्तों को किया गया है डायवर्ट
बता दें कि नोएडा में ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार सेक्टर 12/22 और सेक्टर 56 तिराहे की ओर से नोएडा स्टेडियम की ओर वाहनों का आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा. सेक्टर 10 और 21 तिराहे की ओर से नोएडा स्टेडियम की ओर भी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी.

वहीं सेक्टर 8/10 और सेक्टर 11/12 स्वानि फर्नीचर चौराहे से स्टेडियम स्पाइस मॉल चौक के बीच भी रूट डायवर्ट किया गया है. मेट्रो अस्पताल चौराहे से सेक्टर 12 /22 चौराहे की ओर वाहनों को आगे नहीं जाने दिया जाएगा, सेक्टर 31 और 25 चौराहे से सेक्टर 21/ 25 स्पाइस मॉल चौक तक रास्ता बंद रहेगा. वहीं सेक्टर 24 थाना तिराहे से सेक्टर 21/25 तक वाहन नहीं जा सकेंगे. सेक्टर 20 और 21 के साथ ही सेक्टर 25 /26 स्पाइस मॉल चौराहे की ओर भी वाहनों को जाने नहीं दिया जाएगा.

अन्य सड़कों को भी बंद किया जा सकता है
बता दें कि नोएडा के सेक्टर 62 में पुलिस चौकी की ओर से वैल्यू बाजार और फॉर्टिस की ओर जाने वाला रास्ता बंद किया जा सकता है. इस रास्ते से गुजरने वाले वाहन मामूरा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे. इसके अलावा सेक्टर 63 के डी पार्क सहित कई अन्य सड़कें बंद की जा सकती हैं.

Intro:नोएडा---
नोएडा में रावण दहन के चलते मंगलवार को शहर के कई रास्तों को बंद किया जाएगा और कई रास्तों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है एसपी ट्रैफिक अनिल झा ने बताया कि नोएडा स्टेडियम के आसपास कई रास्ते दोपहर 2 बजे से बंद रहेंगे इसके अलावा सेक्टर 62 में कई रास्तों पर डायवर्जन रहेगा ऐसे में लोगों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना होगा।


Body:नोएडा में ट्रैफिक पुलिस की जारी ट्रेफिक एडवाइजरी के अनुसार सेक्टर 12 /22 और सेक्टर 56 तिराहे की ओर से नोएडा स्टेडियम की ओर वाहनों का आना जाना प्रतिबंधित रहेगा सेक्टर 10 और 21 तिराहे की ओर से नोएडा स्टेडियम की ओर भी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी सेक्टर 8 /10 और सेक्टर 11 /12 स्वानि फर्नीचर चौराहे से स्टेडियम स्पाइस मॉल चौक के बीच भी रूट डायवर्ट किया जाएगा मेट्रो अस्पताल चौराहे से सेक्टर 12 /22 चौराहे कि और वाहनों को आगे नहीं जाने दिया जाएगा सेक्टर 31 और 25 चौराहे से सेक्टर 21/ 25 स्पाइस मॉल चौक तक रास्ता बंद रहेगा सेक्टर 24 थाना तिराहे से सेक्टर 21 /25 तक वाहन नहीं जा सकेगा सेक्टर 20 और 21 के साथ ही सेक्टर 25 /26 स्पाइस मॉल चौराहे की ओर भी वाहनों को जाने नहीं दिया जाएगा।


Conclusion:नोएडा के सेक्टर 62 मैं पुलिस चौकी की ओर से वैल्यू बाजार और फॉर्टिस की ओर जाने वाला रास्ता बंद किया जा सकता है इस रास्ते से गुजरने वाले वाहन मामूरा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे इसके अलावा सेक्टर 63 के डी पार्क सहित कई अन्य सड़कें के बंदे की जा सकती हैं वहीं सेक्टर 46 में भी इसी तरह का आयोजन किया गया है।

वाकथूरु--संजीव उपाध्याय नोएडा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.