ETV Bharat / state

नोएडा: दिल्ली एनसीआर में ठंड का प्रकोप, रैन बसेरे में एक व्यक्ति की मौत - Gautam Buddha Nagar latest news

दिल्ली एनसीआर में ठंड के प्रकोप के कारण बेसहारा लोगों का हाल दयनीय है. आरोप है कि नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही से बहादुर सिंह नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

etv bharat
रैन बसेरे में एक व्यक्ति की मौत
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 2:39 PM IST

नोएडा: दिल्ली एनसीआर में ठंड के प्रकोप के कारण बेसहारा लोगों का हाल दयनीय है. प्रशासन की लापरवाही से नोएडा में एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है. आरोप है कि नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही से बहादुर सिंह नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई है. गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने नोएडा प्राधिकरण को 18 दिसंबर को पत्र लिखा. जिसमें जिक्र किया गया, कि नोएडा के क्षेत्रफल और जनसंख्या को देखते हुए अतिरिक्त रैन बसेरा की व्यवस्था की जाए. लेकिन 2 हफ्ते बीत गए, प्राधिकरण के कानों में जूं तक नहीं रेंगी.

पत्र की अनदेखी?
गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने 18 दिसंबर को नोएडा प्राधिकरण के एक अधिकारी के नाम पत्र लिखा. पत्र में जिक्र था कि नोएडा की जनसंख्या और क्षेत्रफल को देखते हुए एक रैन बसेरा पर्याप्त नहीं है, इसलिए अतिरिक्त रैन बसेरा बनवाया जाए और अलाव की व्यवस्था की जाए. इसके बावजूद प्राधिकरण ने पत्र की पूरी तरह से अनदेखी की. पत्र की कॉपी नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और गौतमबुद्ध नगर जिला अधिकारी को भी भेजी गई है.

ठंड से हुई मौत
एक तरफ नोएडा प्राधिकरण के अफसर दावा करते हैं कि रैन बसेरा में सारी व्यवस्थाएं हैं, लेकिन रैन बसेरे में रहने वाले बहादुर सिंह नाम के व्यक्ति के ठंड से हुई मौत ने व्यवस्था की पोल खोल दी है. जानकारी पर मालूम पड़ा कि अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

महिलाओं के सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा
बता दें नोएडा के सेक्टर 21a स्टेडियम में एकमात्र रैन बसेरा बना हुआ है. रैन बसेरा की बात करें तो वहां पर महिलाओं के रुकने की व्यवस्था नहीं की गई है. जानकारी पर वहां के केयरटेकर का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा? ऐसे में महिलाओं के रुकने की व्यवस्था नहीं की गई है.

नोएडा: दिल्ली एनसीआर में ठंड के प्रकोप के कारण बेसहारा लोगों का हाल दयनीय है. प्रशासन की लापरवाही से नोएडा में एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है. आरोप है कि नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही से बहादुर सिंह नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई है. गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने नोएडा प्राधिकरण को 18 दिसंबर को पत्र लिखा. जिसमें जिक्र किया गया, कि नोएडा के क्षेत्रफल और जनसंख्या को देखते हुए अतिरिक्त रैन बसेरा की व्यवस्था की जाए. लेकिन 2 हफ्ते बीत गए, प्राधिकरण के कानों में जूं तक नहीं रेंगी.

पत्र की अनदेखी?
गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने 18 दिसंबर को नोएडा प्राधिकरण के एक अधिकारी के नाम पत्र लिखा. पत्र में जिक्र था कि नोएडा की जनसंख्या और क्षेत्रफल को देखते हुए एक रैन बसेरा पर्याप्त नहीं है, इसलिए अतिरिक्त रैन बसेरा बनवाया जाए और अलाव की व्यवस्था की जाए. इसके बावजूद प्राधिकरण ने पत्र की पूरी तरह से अनदेखी की. पत्र की कॉपी नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और गौतमबुद्ध नगर जिला अधिकारी को भी भेजी गई है.

ठंड से हुई मौत
एक तरफ नोएडा प्राधिकरण के अफसर दावा करते हैं कि रैन बसेरा में सारी व्यवस्थाएं हैं, लेकिन रैन बसेरे में रहने वाले बहादुर सिंह नाम के व्यक्ति के ठंड से हुई मौत ने व्यवस्था की पोल खोल दी है. जानकारी पर मालूम पड़ा कि अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

महिलाओं के सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा
बता दें नोएडा के सेक्टर 21a स्टेडियम में एकमात्र रैन बसेरा बना हुआ है. रैन बसेरा की बात करें तो वहां पर महिलाओं के रुकने की व्यवस्था नहीं की गई है. जानकारी पर वहां के केयरटेकर का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा? ऐसे में महिलाओं के रुकने की व्यवस्था नहीं की गई है.

Intro:दिल्ली एनसीआर में ठंड का प्रकोप, बेसहारा लोगों को आशियाना देने के उद्देश्य से रैन बसेरा बनाए जाते हैं। नोएडा शहर में मात्र एक रैन बसेरा नोएडा सेक्टर 21 ए स्टेडियम में बना हुआ है। गौतमबुद्ध नगर ज़िला प्रशासन ने नोएडा प्राधिकरण को 18 दिसंबर को पत्र लिखा जिसमें जिक्र किया गया कि नोएडा के क्षेत्रफल और जनसंख्या को देखते हुए अतिरिक्त रैन बसेरा की व्यवस्था की जाए लेकिन 2 हफ्ते बीत गए, प्राधिकरण के कानों में जूं नहीं रेंग और ठंड लगने से बहादुर सिंह नाम के एक् व्यक्ति की ठंड लगने से जान चली गई।


Body:"पत्र की अनदेखी"
गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने 18 दिसंबर को नोएडा प्राधिकरण एक अधिकारी के नाम पत्र लिखा, पत्र में जिक्र था कि नोएडा की जनसंख्या और क्षेत्रफल देखते हुए एक रैन बसेरा पर्याप्त नहीं है इसलिए अतिरिक्त रैन बसेरा बनवाया जाए और अलाव की व्यवस्था की जाए लेकिन मानों प्राधिकरण ने पत्र की पूरी तरह से अनदेखी की। पत्र की कॉपी नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और गौतमबुद्ध नगर जिला अधिकारी को भी भेजी गई है।

"ठंड से एक की मौत"
एक तरफ नोएडा प्राधिकरण के अफसर दावा करते हैं कि रैन बसेरा में सारी व्यवस्थाएं हैं, लेकिन रैन बसेरे में रहने वाले बहादुर सिंह नाम के व्यक्ति के ठंड से हुई मौत ने व्यवस्था की पोल खोल दी है। जानकारी पर मालूम पड़ा कि अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।





Conclusion:"महिलाओं के सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा"
बता दे नोएडा के सेक्टर 21a स्टेडियम में एकमात्र रैन बसेरा बना हुआ है। रैन बसेरा की बात करें तो वहां पर महिलाओं के रुकने की व्यवस्था नहीं की गई है। जानकारी पर वहां के केयरटेकर का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा?
ऐसे में महिलाओं के रुकने की व्यवस्था नहीं की गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.