नोएडा: नोएडा प्राधिकरण के सेक्टर 6 कार्यालय में पिछले दो हफ्तों से किसानों का आंदोलन जारी है. मंगलवार को भी हजारों की संख्या में किसानों ने प्राधिकरण का घेराव किया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी तैनात रही.
80 गांवों के प्रतिनिधियों ने किए हस्ताक्षर
प्रदर्शन में नोएडा के 80 गांवों के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर अभियान कर अपनी मांग उठाई. किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे सुखबीर पहलवान ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्राधिकरण ने किसानों से बात नहीं की तो प्राधिकरण के अफसरों को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा.
CEO से वार्ता रही थी विफल
नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी से किसानों की वार्तालाप भी रही थी. 3 घंटे की मैराथन बैठक भी बेनतीजा रही. लंबे दौर तक वार्ता चली, लेकिन नतीजा जीरो रहा. ऐसे में किसानों ने धरना जारी रखने का एलान किया है.
'अनिश्चितकालीन धरना'
किसान नेता सुखबीर पहलवान ने कहा कि प्राधिकरण के किसी अधिकारी ने कोई आश्वासन नहीं दिया है. यह आंदोलन अनिश्चितकालीन है और जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी किसान रोजाना प्राधिकरण के बाहर धरने पर बैठ नारेबाजी करेंगे.
क्या है मांगे
- आबादी स्थानांतरण होने तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई न करके आबादी जहां जैसी है उसे छोड़ा जाए.
- 1997 से आज तक जिन किसानों के जमीन अधिग्रहण हुई है उन किसानों को 10 फीसदी भूखंड और अतिरिक्त 64.7 फीसदी मुआवजा दिया जाए.
- गांव में अव्यवहारिक भवन नियमावली को निरस्त हो.
- साल 1977 से 1997 तक के किसानों को किसान कोटे के भूखंड जल देने की मांग.