नई दिल्ली: देश की राजधानी में नोएडा का रहने वाला इकबाल दूध बेचकर लोगों को पानी पिला रहा है. कोरोना के संक्रमण के बीच ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो जरूरतमंदों तक मदद पहुंचा रहे हैं. जिनसे जो भी बन पाता है वह अपने स्तर से जरूरतमंदों की मदद करने में जुटे हैं.
पलायन को मजबूर मजदूर भूखे प्यासे मर न जाए, इसे देखते हुए सैकड़ों लोग मदद करने सामने आ रहे हैं. कोई उन्हें खाना खिला रहा, तो कोई पानी पिला रहा. कई लोग उन्हें मास्क पहनाकर कोरोना के संक्रमण से बचाने की कोशिश में जुटे हैं.
दूध बेचकर करते हैं जीवन बसर
ऐसे ही मददगारों में से एक हैं मोहम्मद इकबाल. जो नोएडा के सेक्टर 62 में रहते हैं. इकबाल दूध बेचकर जीवन बसर करते हैं. वह रोजाना सुबह बाइक से दूध लेकर निकलते हैं और घरों में जाकर दूध बेचते हैं. लेकिन पिछले कई दिनों से वह दूध बेचकर जमा रुपये से पानी खरीद लेते हैं और घर वापसी के दौरान जो भी प्यासा मिलता है, उसे पानी पिलाते हैं. आपको बता दें कि इकबाल तो महज एक उदाहरण है, ऐसे सैकड़ों लोग हैं. जो लगातार जरूरतमंदों की मदद करने में जुटे हैं.