नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 39 थाने में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया. एक मामले में पुलिस पर दबाव बनाने पहुंचे हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने पुलिस वालों की जमकर पिटाई की. इस दौरान थाने के गेट पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा. मामले की जानकारी लगते ही कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में डीसीपी, एडिशनल डीसीपी व एसीपी के साथ ही आधा दर्जन थानों की फोर्स पहुंची. अफसरों ने किसी तरह से उग्र हिंदूवादी कार्यकर्ताओं को शांत कराया.
अफसरों के मुताबिक सदरपुर गांव के एक समुदाय विशेष की नाबालिग लड़की और नाबालिग लड़के के बीच प्रेम प्रसंग के मामले में दोनों को पुलिस थाने लाई थी. इस मामले में भारी तादाद में हिंदूवादी कार्यकर्ता पुलिस पर दबाव बनाने थाने पहुंचे और पहले पुलिसकर्मियों से तीखी बहस की. उसके बाद कार्यकर्ता उग्र हो गए. जहां एसओजी के सिपाही को जमकर पीटा. इस दौरान जो भी बीच-बचाव करने आया उसे जमकर पीटा गया.
साइबर सेल के पास खड़े एसओजी टीम सिपाही पुनीत के साथ मारपीट में बीच-बचाव करने आए लोकल इंटेलिजेस यूनिट के प्रतीक के साथ भी मारपीट हुई. इसके बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने और साथियों को बुला लिया. मौके पर आए तमाम कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पुलिसवालों की धुनाई की गई.
कार्यकर्ताओं ने कोतवाली के बाहर चाय बेचने वाले को भी जमकर पीटा. पुलिसकर्मियों की पिटाई के मामले में कई हिंदूवादी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल उत्पात मचाने वाले हिंदूवादी कार्यकर्ताओं की शिनाख्त शुरू कर दी गई है. कई आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस मामले में हिंदूवादी संगठन की तरफ से भी पुलिस को तहरीर दी गई है. इस मारपीट में घायल पुलिसकर्मियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है.
पुलिस कर्मियों की थाने पर की गई पिटाई के संबंध में एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि एक मामले में जांच अधिकारी से बातचीत चल रही थी. इसी दौरान दोनों के बीच में हाथापाई हो गई. जो बाद में मारपीट में बदल गई.
इसे भी पढ़ें : यूपी में मुस्लिम महिलाओं के अपहरण और दुष्कर्म की धमकी देने वाला महंत गिरफ्तार
मौके पर बुलाए गए कई हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने भी मारपीट की. फिलहाल कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद है. कई आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. मामले की तफ्तीश जारी है. तथ्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.