नई दिल्ली/नोएडा: विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण की शुरुआत हो गई है. इस बारे में गौतमबुद्ध नगर के CMO डॉक्टर दीपक ओहरी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन, वेरीफिकेशन, टीकाकरण और उसके बाद 30 मिनट तक सुपरविजन में रखा जाएगा. ऑब्जर्वेशन टाइम पूरा होने के बाद फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को हेल्पलाइन नंबर और नोडल अधिकारी का नंबर दिया जाएगा ताकि कोई समस्या होने पर सीधे तौर पर संपर्क किया जा सके.
ये भी पढ़ें:-कोरोना पर करारा प्रहार, देश में तीन हजार से ज्यादा सेंटर, जानें तैयारियां
जिले में हेल्पलाइन नंबर 18004192211 पर कॉल करके बात की जा सकती है. सीएमओ ने लोगों को आश्वस्त किया कि टीकाकरण से डरने की जरूरत नहीं है, यह लोगों के हित में है.
15 दिन के अंतराल में दो डोज लगाए जाएंगे
सीएमओ ने बताया कि प्रत्येक फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को 0.5ml का डोज लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि 15 दिन के अंतराल में दो डोज लगाए जाएंगे. इस दौरान उन्होंने बताया कि जिन भी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है वे लोग मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और हैंड सैनिटाइजेशन से दूरी न बनाएं. इन सभी चीजों का अनुपालन जरूर करें.