नोएडा: दिल्ली के एक और मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद नोएडा स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. कोरोना की पुष्टि होने वाला मरीज नोएडा की लेदर कंपनी में डायरेक्टर है. ऐसे में फेज-2 की लेदर कंपनी में कार्यरत 700 से ज्यादा कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग ने सर्विलांस पर रखा है. गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अनुराग भार्गव ने कहा है कि एहतियात के तौर पर ऑफिस का सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.
700 कर्मचारियों की निगरानी
CMO डॉक्टर अनुराग भार्गव ने बताया कि नोएडा की एक निजी कंपनी में पीड़ित डायरेक्टर है. ऐसे में लेदर कंपनी में कार्यरत तकरीबन 700 से ज़्यादा लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. उनकी निगरानी स्वास्थ्य विभाग कर रहा है.
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि स्विटजरलैंड, इटली का दौरा कर भारत लौटे लेदर कंपनी के डायरेक्टर को कमजोरी और बुखार की शिकायत हुई. ऐसे में उन्होंने टेस्ट कराया, लेकिन तब तक वो नोएडा की कंपनी में आते जाते रहे. ऐसे में कर्मचारियों को सुपरविजन में रखा गया है. साथ ही कंपनी में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.
फैमिली मेंबर्स पर भी निगरानी
सीएमओ डॉ. अनुराग भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना से पीड़ित घर के सदस्यों की भी निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो कंपनी में कार्यरत सभी कर्मचारियों के घर भी स्वास्थ्य विभाग जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- नोएडा: कोरोना संदिग्धों के घरों पर निगरानी, वार्ड पड़े खाली