नोएडा: कोरोना वायरस को लेकर गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर ने कमर कस ली है. पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने हैजारडियस मैटीरियल किट का वितरण किया है. साथ ही पुलिस कमिश्नर ने सह पुलिसकर्मियों को भी किट बांटी. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे और उन्होंने पुलिसकर्मियों को किट का डेमो दिखाया. वहीं पुलिस कमिश्नर ने 13 रैपिड एक्शन टीम का भी गठन किया है. कोरोना वायरस की विषम परिस्थितियों से लड़ने के लिए QRT टीम तैयार की गई है.
गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर पुलिस काफी सतर्क और सचेत है. गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने 15 दिन पहले से तैयारी शुरू कर दी थी. सबसे पहले स्टाफ और पुलिस ऑफिस में कोरोना वायरस को लेकर पुलिसकर्मियों को जागरूक किया जा रहा है. पुलिसकर्मियों को थाने-चौकी पहुंच रहे लोगों के बारे में जानकारी दी जा रही है.
कोरोना से निपटने को तैयार QRT टीम
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मियों को हैजारडियस मैटीरियल किट बांटी गई है. विषम परिस्थितियों में किस तरीके से पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतनी है, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ट्रेनिंग भी कराई गई है. 13 QRT टीम को इसके बारे में विस्तृत जानकारी और ट्रेनिंग दी गई है. ट्रेनिंग में मेडिकल फर्स्ट रिस्पांडर को किस तरह सतर्कता बरतते हुए उन्हें आइसोलेशन वार्ड तक पहुंचाया जाए उसके बारे में ट्रेनिंग दी गई है. बता दें कि कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव केस आने के बाद सभी सरकारी विभाग अलर्ट पर हैं. गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने सभी स्कूल कॉलेज, मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पूल, क्लब पर 31 मार्च तक बंद कर दिया है.