नोएडा: सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यूनिवर्सिटी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. बता दें, मुख्यमंत्री गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में रात्रि विश्राम करेंगे.
रविवार को गौतम बुद्धनगर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई कार्यक्रम में शिरकत करने आ रहे हैं. सबसे पहले नोएडा में कमिश्नर ऑफिस का उद्घाटन करेंगे और उसके बाद ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित पुलिस आयुक्त के दफ्तर में अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे. मीटिंग के पश्चात योगी आदित्यनाथ गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में रात्रि विश्राम करेंगे.
इसे भी पढ़ें- सोनभद्र: खदान से तीन और शव बरामद, मृतकों की संख्या हुई पांच
योगी आदित्यनाथ की एंट्री गेट नंबर 2 से होगी और देर रात वहां पर विश्राम से पहले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ के आने का कार्यक्रम पहले से ही तय हो चुका था, जिसके बाद जिला प्रशासन और प्राधिकरण ने उनके आगमन से पहले साफ-सफाई और सड़कें मरम्मत कराने का काम कर चुकी थी.