नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में सुंदर भाटी गैंग के पांच सदस्यों को जारचा कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए पांचों गुर्गे किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने इनके पास से एक कार सहित भारी मात्रा में अवैध हथियार और नगदी बरामद की है.
बड़ी घटना को अंजाम देने थी योजना
पुलिस की गिरफ्त में आए ये बदमाश कंपनियों में फोन कर रंगदारी मांगने का काम किया करते थे. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार में पांच बदमाश अवैध हथियार लिए हुए हैं, जो समाना नहर की तरफ गए हैं. डकैती की योजना बना रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- मेयर के बेटे को कब्जे का विरोध करना पड़ा भारी, जानलेवा हमला
कंपनी के जीएम को डराने का था प्लान
पूछताछ में पता चला कि प्रवीन उर्फ प्रवेंद्र व गौरव पर कई मुकदमे अन्य थानों में पंजीकृत हैं. पकड़े गए गुर्गे ने बताया कि असलहा अलीमुद्दीन निवासी विसालपुर से खरीदते थे. अलीमुद्दी सुंदर भाटी गैंग के सदस्यों को असलहा उपलब्ध करवाता है और इसके अन्य साथी सुंदर भाटी गैंग व सिंहराज भाटी से जुडे़ हुए हैं. सिंहराज भाटी के भतीजे कालू के कहने पर एक कंपनी के जीएम को डराने धमकाने के लिए और उस पर हमला करने की साजिश रची जा रही थी.