नोएडा: यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र में बनने वाली फिल्म सिटी का नाम 'इंफोटेनमेंट सिटी' होगा. डिजिटल मीडिया के बढ़ते चलन को देखते हुए यह नाम रखा गया है. अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने रविवार को मौके का निरीक्षण किया और 10 दिन में प्रस्ताव भेजने को कहा है. वहीं डिटेल प्रोग्रेस रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए कंपनी का चयन भी कर लिया गया है. डीपीआर के मुताबिक, प्रस्तावित फिल्म सिटी बॉलीवुड, हॉलीवुड और रामोजी फिल्म सिटी की तर्ज पर बनेगी.
DPR के लिए कंपनी का हुआ चयन
यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 21 अंतर्गत 1000 एकड़ में फिल्म सिटी तैयार की जाएगी. यमुना प्राधिकरण के सीईओ से मिली जानकारी के मुताबिक तकरीबन इस फिल्म सिटी के निर्माण में 5000 करोड़ रुपये का निवेश होगा, जिससे एक लाख लोगों को रोजगार भी मिलेगा. कागजी कार्रवाई को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए यमुना प्राधिकरण के सीईओ को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं.
डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) दायर करने के लिए कंपनी का चयन कर लिया गया है. DPR तैयार करने के लिए अर्नेस्ट एंड यंग को सलाहकार एजेंसी के रूप में नामित किया गया है. यह एजेंसी प्रदेश सरकार की फिल्म नीति को ध्यान में रखते हुए डीपीआर तैयार करेगी.
इसलिए बदला फिल्म सिटी का नाम
फिल्मी डिजिटल माध्यमों के बढ़ते चलन को देखते हुए इंफोटेनमेंट सिटी नाम रखा गया है. फिल्म सिटी में सीरियल और फिल्मों की शूटिंग के स्टूडियो और विशेष स्टूडियो, एनिमेशन सहित सभी जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी. इसी वजह से इसका नाम फिल्म सिटी से बदलकर 'इंफोटेनमेंट सिटी' रखा गया है.