नोएडा : नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर पिछले 38 दिनों से लगातार भाकियू (भानू) के बैनर तले किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. आज किसानों ने रणनीति बनाई कि उनके द्वारा ट्रैक्टर परेड महामाया से चिल्ला बॉर्डर तक किया जाएगा. इस खबर को ईटीवी भारत ने पूरी तरह पुख्ता किया था. आज किसान जगह-जगह से ट्रैक्टर लेकर महामाया फ्लाईओवर आने के लिए चले. वहीं ईटीवी भारत की खबर का असर यह हुआ कि प्रशासन अपने आप को पूरी तरह से अलर्ट पर किया और जगह-जगह भारी संख्या में पुलिस बल लगाए गए. खासतौर से चिल्ला बॉर्डर और महामाया फ्लाईओवर पर. किसानों से प्रशासन के अधिकारी लगातार वार्ता कर रहे किसान परेड की जिद पर अड़े हुए हैं. वहीं बताया जा रहा है कि कई जगहों पर किसानों के ट्रैक्टरों को पुलिस प्रशासन द्वारा रोका भी गया है.
ट्रैक्टर परेड की जिद पर अड़े किसान
भारतीय किसान यूनियन भानु गुट महामाया फ्लाईओवर से चिल्ला बॉर्डर तक कृषि कानून के विरोध में ट्रैक्टर परेड निकालने की रणनीति बुधवार देर रात बनाई और आज जब ट्रैक्टर रेट की तैयारी किसानों ने शुरू की तो पुलिस प्रशासन ने ईटीवी भारत की खबर को संज्ञान में लेते हुए जगह-जगह भारी संख्या में पुलिस बल लगा दिया, क्योंकि ईटीवी भारत ने बुधवार को ही खबर के माध्यम से यह बता दिया था कि भानु गुट गुरुवार को दोपहर बाद ट्रैक्टर परेड महामाया से चिल्ला बॉर्डर तक निकाल सकता है. प्रशासन ने अपने आप को पूरी तरह अलर्ट करते हुए चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस बल लगा दिया है.
बताया जा रहा है कि कुछ जगहों पर किसानों के ट्रैक्टरों को पुलिस प्रशासन ने रोक रखा है, जिन्हें महामाया फ्लाईओवर नहीं जाने दिया जा रहा है. किसानों और पुलिस प्रशासन के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी पर किसान ट्रैक्टर परेड निकालने की जिद पर अड़े हुए हैं.
ट्रैक्टर चेक करने के लिए रिहर्सल
महामाया से चिल्ला बॉर्डर तक ट्रैक्टर परेड किए जाने के संबंध में भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के पदाधिकारियों का कहना है कि काफी समय से उनके ट्रैक्टर घरों पर खड़े हैं क्योंकि वह अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. ट्रैक्टर के इंजन और ट्रैक्टर की हाल ठीक है कि नहीं इसे चेक करने के लिए और 26 जनवरी को लाल किले तक ट्रैक्टर परेड किए जाने का रिहर्सल करने के लिए आज महामाया से चिल्ला बॉर्डर तक ट्रैक्टर परेड किया जाएगा. प्रशासन ने अगर रोकने की कोशिश की तो दिल्ली से नोएडा आने वाले रास्ते को बंद कर दिया जाएगा.