नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा में सैकड़ों की संख्या में किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले 115 दिन से धरने पर बैठे हुए हैं. किसानों का कहना है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा डीएमआईसी (DMIC) और डीएफसीसी (DFCC) जैसी परियोजनाओं के लिए प्राधिकरण द्वारा उनकी जमीन अधिकृत कर ली गई. लेकिन उनको अभी तक प्राधिकरण से ली गई जमीन का उचित मुआवजा नहीं दिया गया है.
पिछले 115 दिन से धरने पर बैठे किसानों की मांग है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा अधिकृत की गई जमीन के मुआवजे को लेकर सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा मिले. इसके साथ ही 20 फीसदी प्लॉट और परिवार में एक व्यक्ति को नौकरी जैसी मांगों को लेकर सभी किसान डीएमआईसी और डीएफसीसी परियोजनाओं के सामने धरने पर बैठे हुए हैं. किसानों का कहना है कि वह अपनी मांगों को लेकर कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के आला अधिकारियों से मिले लेकिन आज तक उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया.
यह भी पढ़ें:बिजली विभाग का आदेश, हर रोज सुबह 9:30 बजे दफ्तर पहुंचें अधिकारी
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप