ग्रे. नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में थाना सूरजपुर पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पांचों आरोपी लोगों को फोन कर क्रेडिट कार्ड बनाने का ऑफर देते थे और बाद में लोगों से ओटीपी लेकर उनका पैसा अकाउंट से निकाल लिया करते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से 17 मोबाइल, 50 सिम, एक लैपटॉप, एक सीपीयू, और 11 हजार रुपये बरामद किए.
फर्जी कॉल सेंटर
थाना सूरजपुर पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा करते हुए पांच आरोपी गिरफ्तार किया है. ये पांचों आरोपी काफी लंबे समय से लोगों को फोन कर क्रेडिट कार्ड बनाने का ऑफर देकर उनके साथ ठगी करते थे. बाद में लोगों से ओटीपी लेकर उनके अकाउंट से पैसे निकाल लिया करते थे. पुलिस को काफी लंबे समय से इस फर्जी कॉल सेंटर की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने इन पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
कैसे हुई गिरफ्तारी
फर्जी काल सेंटर मामले में ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पर अभिषेक गौड़ ने धारा 420, 504, 507 और 66 आईटी एक्ट अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. तफ्तीश के दौरान पुलिस टीम को ये जानकारी मिली कि शातिर लोगों ने पीड़ित को फोन पर दोबारा ओटीपी बताने और न बताने पर जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस टीम ने योजना बनाकर आरोपी अजय को मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. अभियुक्त अजय की निशादेही पर आरोपी रोहित, अभय, इरशाद, किशोर को मोहल्ला सेवा नगर थाना सिहानी गेट गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से 17 मोबाइल, 50 सिम, 1 लैपटाप, 1 कीबोर्ड, 1 सीपीयू और ठगे गए 11,020 रुपये बरामद किये गये हैं. इनके पास से वो मोबाइल भी बरामद हुआ है, जिससे पीड़ित को धमकी भरा फोन किया गया था.