ETV Bharat / state

दबंगों ने घर में घुसकर महिला को बेरहमी से पीटा - ग्रेटर नोएडा पुलिस कार्रवाई में जुटी

ग्रेटर नोएडा के बिसरख इलाके में दबंगों ने एक महिला के घर में घुसकर बेरहमी से उसकी पिटाई की है. पता चला है कि जमीन के विवाद में घर में घुसकर महिला को लाठी-डंडे और रॉड से बुरी तरह पीटा गया है. इस दौरान महिला के मासूम बच्चे हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगते रहे. उनके सामने गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन हमलावरों को जरा भी तरस नहीं आई.

ईटीवी भारत
दबंगों ने घर में घुसकर महिला को बेरहमी से पीटा
author img

By

Published : May 12, 2022, 10:42 PM IST

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बिसरख इलाके में दबंगों ने एक महिला के घर में घुसकर बेरहमी से उसकी पिटाई की है. पता चला है कि जमीन के विवाद में घर में घुसकर महिला को लाठी-डंडे और रॉड से बुरी तरह पीटा गया है.

इस दौरान महिला के मासूम बच्चे हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगते रहे. उनके सामने गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन हमलावरों को जरा भी तरस नहीं आई. चिपयाना बुजुर्ग गांव में जमीन को लेकर हुए विवाद में कुछ महिलाओं और पुरुषों ने एक महिला के घर में घुसकर लाठी-डंडों और रॉड से पिटाई की है. जिस समय महिला से मारपीट की गई थी. उस समय वह अपने घर में बैठी हुई थी. महिला के छोटे-छोटे बच्चे उसे बचाने मे लगे हुए थे. मारपीट का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब थाना बिसरख पुलिस महिला की शिकायत पर कार्रवाई करने की बात कह रही है.

दबंगों ने घर में घुसकर महिला को बेरहमी से पीटा

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला पर लाठी-डंडे और रॉड बरसाए जा रहे हैं. इस दौरान हमलावर महिला को भद्दी-भद्दी गालियां भी दे रहे हैं. पीड़ित ने कहा है कि हमलावरों ने उसके घर में घुसकर उसे मारा पीटा और दस हजार रुपए नकदी के साथ ही उसकी अंगूठी, सोने के कुंडल और सोने की चेन भी छीनकर भाग गए. पीड़ित अख्तरी खातून ने पुलिस प्रशासन से परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है. पुलिस ने शिकायत दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- "ताजमहल पर एमए करो, पीएचडी करो रिसर्च करो", HC की याचिकाकर्ता को फटकार, PIL ख़ारिज

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बिसरख इलाके में दबंगों ने एक महिला के घर में घुसकर बेरहमी से उसकी पिटाई की है. पता चला है कि जमीन के विवाद में घर में घुसकर महिला को लाठी-डंडे और रॉड से बुरी तरह पीटा गया है.

इस दौरान महिला के मासूम बच्चे हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगते रहे. उनके सामने गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन हमलावरों को जरा भी तरस नहीं आई. चिपयाना बुजुर्ग गांव में जमीन को लेकर हुए विवाद में कुछ महिलाओं और पुरुषों ने एक महिला के घर में घुसकर लाठी-डंडों और रॉड से पिटाई की है. जिस समय महिला से मारपीट की गई थी. उस समय वह अपने घर में बैठी हुई थी. महिला के छोटे-छोटे बच्चे उसे बचाने मे लगे हुए थे. मारपीट का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब थाना बिसरख पुलिस महिला की शिकायत पर कार्रवाई करने की बात कह रही है.

दबंगों ने घर में घुसकर महिला को बेरहमी से पीटा

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला पर लाठी-डंडे और रॉड बरसाए जा रहे हैं. इस दौरान हमलावर महिला को भद्दी-भद्दी गालियां भी दे रहे हैं. पीड़ित ने कहा है कि हमलावरों ने उसके घर में घुसकर उसे मारा पीटा और दस हजार रुपए नकदी के साथ ही उसकी अंगूठी, सोने के कुंडल और सोने की चेन भी छीनकर भाग गए. पीड़ित अख्तरी खातून ने पुलिस प्रशासन से परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है. पुलिस ने शिकायत दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- "ताजमहल पर एमए करो, पीएचडी करो रिसर्च करो", HC की याचिकाकर्ता को फटकार, PIL ख़ारिज

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.