नोएडा: बिसरख पुलिस और बदमाशों के बीच राइस चौकी पुस्ता रोड के पास मुठभेड़ हो गई, जिसमें चार बदमाशों को घायल हालत में गिरफ्तार किया गया. बदमाशों के कब्जे से अवैध तंमचे, खोखा और जिंदा कारतूस, लूट की एक मोटरसाइकिल और बादलपुर से लूटी हुई एक कार और 9 मोबाइल बरामद किये गये हैं.
घायल बदमाशों का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे कामयाब रहा, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है. वहीं घायल बदमाशों को इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है. बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.
भागने के दौरान लगी गोली
डीसीपी नोएडा सेंट्रल जोन हरिश्चंद्र ने बताया कि त्योहारों को लेकर बिसरख थाने की पुलिस टीम राइस चौकी पुस्ता रोड के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी बीच वहां से गुजर रही एक बिना नम्बर प्लेट की ऑल्टो कार और एक बाइक को चेकिंग के लिए पुलिस ने रुकने का इशारा किया. जिस पर बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें पुलिस की गोली लगने से कार से उतर कर भागने का प्रयास कर रहे चार बदमाश घायल हो गए और पुलिस की गिरफ्त में आ गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस टीम फरार हुए बदमाश के लिए कॉम्बिंग कर रही है. पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे हैं. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चार तमंचे, एक ऑल्टो कार और लूट की एक बाइक बरामद और 9 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. आरोपियों से बरामद बाइक बादलपुर से लूटी गई थी. इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.