नोएडा: ईद के मौके पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग विभिन्न इलाकों के मस्जिदों में नमाज अता करने पहुंचे. लोगों की ज्यादा संख्या होने के चलते नमाज शिफ्टों में अता की गई. लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अता की. पुलिस विभाग भी सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पूरी तरीके से मुस्तैद थी. जगह-जगह पर सिविल पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स भी लगाई गई है. इसके साथ ही किसी भी असामाजिक तत्वों द्वारा सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश न की जा सके इसके लिए ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है.
नोएडा में लोगों ने गंगा-जमुनी तहजीब का परिचय देते हुए शांतिपूर्ण तरीके से जगह-जगह मस्जिद में नमाज अता की. जहां रोजेदारों ने शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अता की, वहीं सुरक्षा-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल जगह-जगह पर तैनात किए गए हैं. संवेदनशील के साथ ही अति संवेदनशील स्थानों पर सिविल पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स भी लगाई गई है. मस्जिदों में लोग शिफ्टों में नमाज अता कर रहे हैं. वहीं पुलिस फोर्स खुद को अलर्ट पर रखते हुए विशेष नजर शांति-व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर बनाए हुए हैं.
वहीं इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी नोएडा राजेश एश ने बताया कि "नोएडा में गंगा-जमुनी तहजीब का परिचय देते हुए लोगों द्वारा शांतिपूर्ण और भाई चारे के साथ ईद की नमाज अदा की जा रही है. गड़बड़ी पैदा करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है. जगह-जगह पर ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं, जो हर आने-जाने वाले पर विशेष नजर रखे हुए हैं. संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों पर भी विशेष नजर बनी हुई है."
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप