ग्रे. नोएडा: ग्रेटर नोएडा के देहात क्षेत्रों में पुलिस ड्रोन के जरिए लोगों पर नजर रख रही है. लॉकडाउन में किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं है. जिसके कारण गलियों और मोहल्लों में ड्रोन के जरिए नजर रखी जा रही है ताकि लोग घरों में रहें और सुरक्षित रहें.
देहात क्षेत्रों में जिला पुलिस प्रशासन लॉकडाउन को सख्ती से पालन करवाने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ले रहा है. डीसीपी राजेश सिंह ने आज देहात क्षेत्रों की गलियों और मोहल्लों में ड्रोन के जरिए नजर रखी. साथ ही लाउडस्पीकर से एलान कर सभी लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. कोई भी शख्स गली में घूमता हुआ या बिना मास्क के नजर आता है तो उसकी पहचान करके उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.