ETV Bharat / state

नोएडा पुलिस की लापरवाही, ज्यादातर पुलिस चौकियों पर खड़े हैं लावारिस वाहन - पुलिस चौकियों में खड़े हैं लावारिस वाहन

नोएडा के ज्यादातर पुलिस चौकियों पर लावारिस वाहन खड़े हैं. जिसे लेने के लिए आज तक कोई नहीं आया. लेकिन, पुलिस का इस ओर कोई ध्यान ही नहीं जाता. पुलिस की लापरवाही के चलते ही चौकियों पर सालों से खड़े वाहन अब सड़ रहे हैं.

नोएडा पुलिस की लापरवाही
नोएडा पुलिस की लापरवाही
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 2:35 PM IST

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले को भले ही कमिश्नरी घोषित कर दिया गया हो, लेकिन पुलिस जैसे काम पहले करती थी आज भी वैसे ही करती है और इसी का जीता जागता उदाहरण नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा तक सभी पुलिस चौकियों में देखा जा सकता है. जहां सालों से दर्जनों की संख्या में दो पहिया से लेकर 3 पहिया के वाहन खड़े हैं.

बता दें कि गाड़ियां किसकी हैं और उसे कौन ले जाएगा इसका निस्तारण ना ही चौकी के चौकी इंचार्ज ने किया और न ही संबंधित थाने के किसी थाना इंचार्ज ने और तो और उच्च अधिकारी भी इस ओर जरा भी ध्यान नहीं देते. किसी तरह खींचकर और चलाकर गाड़ियों को चौकी तक लाया गया, लेकिन अब वो कबाड़ की स्थिति में हैं.

चौकिओं मे खड़े लावारिस वाहन

इसे भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर में नगरपालिका V/s बिजली विभाग : 12 करोड़ के आरसी के जवाब में 225 करोड़ का बिल

नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा तक देखा जाए तो गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में करीब 100 से अधिक पुलिस चौकीयां हैं. कुछ पूर्व में बनी तो कुछ कमिश्नरी बनने के बाद नई बनी हैं. परिस्थिति यह की सभी पुलिस चौकी पर आधा दर्जन से ज्यादा ऐसे वाहन खड़े हैं जिनका मालिक कौन है ये बताने वालो कोई नहीं है. कुछ गाड़ियों को देखकर लगता है कि किसी दुर्घटना में खड़ी की गई थी, तो कुछ को देखकर लगता है कि वह लावारिस हालत में मिली होगी जिन्हें खड़ा किया गया होगा, लेकिन वह किसकी है और उसे कौन ले जाएगा या इन गाड़ियों का निस्तारण कौन करेगा. इस मामले में कोई भी जवाब देने को तैयार नहीं है.

वहीं कुछ पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज से इस संबंध में बात की गई तो कैमरे पर न बोलकर उन्होंने बताया कि पूर्व के चौकी इंचार्ज के द्वारा गाड़ियां खड़ी की गई हैं. हमारे सामने नहीं आई हैं. सालों से खड़ी है और इसके संबंध में जिन्होंने गाड़ी खड़ी किया है. वही बता सकते हैं. इस जवाब को सुनकर आप समझ सकते हैं कि पुलिस कितनी जिम्मेदार अपने कार्य के प्रति है.

इसे भी पढ़ें: खजूरी खास इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश ढेर

पुलिस चौकियों पर सड़ रही और कबाड़ के हाल में पहुंची गाड़ियों के संबंध में पुलिस सूत्रों से जब बात की गई तो उनका कहना है कि इन गाड़ियों का निस्तारण जिन चौकियों पर खड़ी है, उन चौकियों के चौकी इंचार्ज द्वारा थाने पर दाखिल करके मालखाना इंचार्ज के सुपुर्द करना चाहिए था. ताकि गाड़ियों के संबंध में थाने स्तर से जानकारी करके गाड़ियों के मालिक को सुपुर्द किया जा सके, पर गाड़ियों को थाने तक ले जाने और उसे मालखाना इंचार्ज को सुपुर्द करने की आज तक किसी ने जहमत तक नहीं उठाई. जिसके चलते चौकियों पर गाड़ियां कबाड़ की हालत में खड़ी हैं.

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले को भले ही कमिश्नरी घोषित कर दिया गया हो, लेकिन पुलिस जैसे काम पहले करती थी आज भी वैसे ही करती है और इसी का जीता जागता उदाहरण नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा तक सभी पुलिस चौकियों में देखा जा सकता है. जहां सालों से दर्जनों की संख्या में दो पहिया से लेकर 3 पहिया के वाहन खड़े हैं.

बता दें कि गाड़ियां किसकी हैं और उसे कौन ले जाएगा इसका निस्तारण ना ही चौकी के चौकी इंचार्ज ने किया और न ही संबंधित थाने के किसी थाना इंचार्ज ने और तो और उच्च अधिकारी भी इस ओर जरा भी ध्यान नहीं देते. किसी तरह खींचकर और चलाकर गाड़ियों को चौकी तक लाया गया, लेकिन अब वो कबाड़ की स्थिति में हैं.

चौकिओं मे खड़े लावारिस वाहन

इसे भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर में नगरपालिका V/s बिजली विभाग : 12 करोड़ के आरसी के जवाब में 225 करोड़ का बिल

नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा तक देखा जाए तो गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में करीब 100 से अधिक पुलिस चौकीयां हैं. कुछ पूर्व में बनी तो कुछ कमिश्नरी बनने के बाद नई बनी हैं. परिस्थिति यह की सभी पुलिस चौकी पर आधा दर्जन से ज्यादा ऐसे वाहन खड़े हैं जिनका मालिक कौन है ये बताने वालो कोई नहीं है. कुछ गाड़ियों को देखकर लगता है कि किसी दुर्घटना में खड़ी की गई थी, तो कुछ को देखकर लगता है कि वह लावारिस हालत में मिली होगी जिन्हें खड़ा किया गया होगा, लेकिन वह किसकी है और उसे कौन ले जाएगा या इन गाड़ियों का निस्तारण कौन करेगा. इस मामले में कोई भी जवाब देने को तैयार नहीं है.

वहीं कुछ पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज से इस संबंध में बात की गई तो कैमरे पर न बोलकर उन्होंने बताया कि पूर्व के चौकी इंचार्ज के द्वारा गाड़ियां खड़ी की गई हैं. हमारे सामने नहीं आई हैं. सालों से खड़ी है और इसके संबंध में जिन्होंने गाड़ी खड़ी किया है. वही बता सकते हैं. इस जवाब को सुनकर आप समझ सकते हैं कि पुलिस कितनी जिम्मेदार अपने कार्य के प्रति है.

इसे भी पढ़ें: खजूरी खास इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश ढेर

पुलिस चौकियों पर सड़ रही और कबाड़ के हाल में पहुंची गाड़ियों के संबंध में पुलिस सूत्रों से जब बात की गई तो उनका कहना है कि इन गाड़ियों का निस्तारण जिन चौकियों पर खड़ी है, उन चौकियों के चौकी इंचार्ज द्वारा थाने पर दाखिल करके मालखाना इंचार्ज के सुपुर्द करना चाहिए था. ताकि गाड़ियों के संबंध में थाने स्तर से जानकारी करके गाड़ियों के मालिक को सुपुर्द किया जा सके, पर गाड़ियों को थाने तक ले जाने और उसे मालखाना इंचार्ज को सुपुर्द करने की आज तक किसी ने जहमत तक नहीं उठाई. जिसके चलते चौकियों पर गाड़ियां कबाड़ की हालत में खड़ी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.