नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में लगातार बढ़ रहे तो कोरोना के मामलों पर जिलाधिकारी ने एक्शन प्लान तैयार किया है. जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने माना कि क्रॉस बॉर्डर की वजह से संक्रमण जिले में बढ़ रहा है. क्रॉस बॉर्डर के कारण बढ़ रहे संक्रमण के चलते जिलाधिकारी ने सभी बॉर्डर्स पर रैंडम सैम्पलिंग का प्लान तैयार किया है. नोएडा से सटे सभी बॉर्डर्स पर स्वास्थ्य विभाग रैंडम सैम्पलिंग करेगा. नोएडा के सभी इंस्टीट्यूशन को जिला प्रशासन ने एडवाइजरी भी जारी की है. जिसके तहत दिल्ली और अन्य राज्यों से आने वाले कर्मचारियों पर कंपनी विशेष नजर रखेगी.
जिलाधिकारी ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर की भौगोलिक स्थिति के चलते यहां पर लोगों का आवागमन ज्यादा होता है. माइक्रो कन्टेनमेंट जोन में इलाकों को बदला जाएगा. जहां पर एक से ज्यादा मरीज है उन सभी इलाकों में रैंडम सैंपलिंग की जाएगी.
टारगेट ग्रुप्स की होगी रैंडम सैंपलिंग
जिलाधिकारी ने बताया कि बुधवार से जिला प्रशासन द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत टारगेट ग्रुप में रैंडम सैंपलिंग की जाएगी. डिलीवरी बॉय, रिक्शा चालक, दुकानदार सहित सभी लोगों की रैंडम सैंपलिंग की जाएगी. क्रॉस बॉर्डर बड़े रहे संक्रमण के चलते जिलाधिकारी ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है जिसे सख्ती से लागू किया जाएगा.