ETV Bharat / state

नोएडा: कार धीमी चलाने पर हुई कहासुनी, जमकर चले जमकर चले लात-घूंसे - CCTV video of fight in Greater Noida goes viral

ग्रेटर नोएडा में तेज गाड़ी चलाने के लिए मना करने पर युवकों ने दंपति के साथ मारपीट कर दी. मारपीट की ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया.

ग्रेटर नोएडा में मारपीट का सीसीटीवी वीडियो वायरल
ग्रेटर नोएडा में मारपीट का सीसीटीवी वीडियो वायरल
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 10:59 AM IST

नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र के पैरामाउंट सोसायटी में दंपति से मारपीट का मामला सामने आया है. तेज गाड़ी चलाने के लिए मना करने पर युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दंपति के साथ मारपीट कर दी, जिसके बाद ये पूरी घटना सोसाइटी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

ग्रेटर नोएडा में मारपीट का सीसीटीवी वीडियो वायरल

सीसीटीवी फुटेज वायरल
सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि युवक लगातार एक व्यक्ति को बेरहमी से पीट रहे हैं. दोनों ही लोग उसी सोसाइटी के रहने वाले हैं. पिटाई के दौरान पुलिस की गाड़ी भी मौके पर खड़ी है, लेकिन पुलिस खड़े होकर तमाशा देखती रही. सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई और मामला दर्ज करके दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें पूरा मामला
पैरामाउंट इमोशंस सोसायटी के भूपेंद्र उपाध्याय रात करीब 10 बजे पत्नी और बच्ची के साथ परिसर में टहल रहे थे. इसी दौरान सोसायटी के ही दो युवक तेज रफ्तार में कार चलाते हुए आए. कार की चपेट में आने से भूपेंद्र उपाध्याय की बच्ची बाल-बाल बच गई, जिसके बाद भूपेंद्र उपाध्याय ने युवकों को कार धीरे चलाने को कहा. इस दौरान दोनों में कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि कार सवार आकाश और रोहित ने फोन करके सोसायटी के बाहर से अपने 10 से अधिक साथियों को बुलाया और पीड़ित भूपेंद्र के साथ मारपीट की.

फिलहाल पीड़ित भूपेन्द्र उपाध्याय की तहरीर के आधार पर एनसीआर- 39/2020 धारा 323, 504 के तहत मामला पंजीकृत किया गया. अभियुक्त आकाश और रोहित की गिरफ्तारी करके पुलिस ने धारा-151 सीआरपीसी में चालान कर दिया है.

नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र के पैरामाउंट सोसायटी में दंपति से मारपीट का मामला सामने आया है. तेज गाड़ी चलाने के लिए मना करने पर युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दंपति के साथ मारपीट कर दी, जिसके बाद ये पूरी घटना सोसाइटी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

ग्रेटर नोएडा में मारपीट का सीसीटीवी वीडियो वायरल

सीसीटीवी फुटेज वायरल
सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि युवक लगातार एक व्यक्ति को बेरहमी से पीट रहे हैं. दोनों ही लोग उसी सोसाइटी के रहने वाले हैं. पिटाई के दौरान पुलिस की गाड़ी भी मौके पर खड़ी है, लेकिन पुलिस खड़े होकर तमाशा देखती रही. सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई और मामला दर्ज करके दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें पूरा मामला
पैरामाउंट इमोशंस सोसायटी के भूपेंद्र उपाध्याय रात करीब 10 बजे पत्नी और बच्ची के साथ परिसर में टहल रहे थे. इसी दौरान सोसायटी के ही दो युवक तेज रफ्तार में कार चलाते हुए आए. कार की चपेट में आने से भूपेंद्र उपाध्याय की बच्ची बाल-बाल बच गई, जिसके बाद भूपेंद्र उपाध्याय ने युवकों को कार धीरे चलाने को कहा. इस दौरान दोनों में कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि कार सवार आकाश और रोहित ने फोन करके सोसायटी के बाहर से अपने 10 से अधिक साथियों को बुलाया और पीड़ित भूपेंद्र के साथ मारपीट की.

फिलहाल पीड़ित भूपेन्द्र उपाध्याय की तहरीर के आधार पर एनसीआर- 39/2020 धारा 323, 504 के तहत मामला पंजीकृत किया गया. अभियुक्त आकाश और रोहित की गिरफ्तारी करके पुलिस ने धारा-151 सीआरपीसी में चालान कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.