ETV Bharat / state

नोएडा में घटे कोरोना के मामले, 24 घंटे में सिर्फ एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि

नोएडा (Noida) में पिछले 24 घंटे में सिर्फ एक शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित (corona virus infected) पाया गया है. वहीं, 9 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए. जबकि, पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है.

24 घंटे में एक व्यक्ति मिला कोरोना संक्रमित
24 घंटे में एक व्यक्ति मिला कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 7:38 AM IST

नोएडा: जिले में कोविड-19 महामारी का प्रकोप प्रतिदिन कम होता जा रहा है. कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या प्रतिदिन कम होती जा रही है. वहीं, अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. भर्ती मरीजों की संख्या में भी काफी कमी आई है. यहां पिछले 24 घंटे में सिर्फ एक शख्स कोरोना से संक्रमित पाया गया है.

नोएडा में पिछले 24 घंटे में सिर्फ एक शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. वहीं, नौ लोग विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए और घर गए. अस्पतालों में इलाज कराने वालों की संख्या 65 के करीब है. उत्तर प्रदेश में कोरोना से अभी भी प्रभावित लोगों की श्रेणी में गौतमबुद्धनगर 16वें स्थान पर है.

ये भी पढ़ें-Noida Corona: 24 घंटे में 9 नए कोरोना संक्रमित, 37 हुए ठीक

किसी की भी नहीं हुई मौत

जिले में अब तक अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 62,484 हो गई है. 24 घंटे के अंदर किसी की भी संक्रमित की कोरोना वायरस से मौत (corona death) नहीं हुई है. वहीं, अब तक मरने वालों की संख्या 467 पहुंच गई है. अभी भी विभिन्न अस्पतालों में 67 लोग ऐसे हैं, जो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और इलाज करा रहे हैं.

वैक्सीनेशन पर दिया जा रहा जोर

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी का कहना है कि सभी अस्पतालों में जहां कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है, वहां बेहतर दवाएं और उचित इलाज किया जा रहा है. इसके चलते लगातार डिस्चार्ज होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. जिले में हर स्तर पर और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है, जिसकी सफलता के चलते कोरोना महामारी की चेन तोड़ने में मदद मिल रही है.

इसे भी पढ़ें-यूपी में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर सरकार अलर्ट

नोएडा: जिले में कोविड-19 महामारी का प्रकोप प्रतिदिन कम होता जा रहा है. कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या प्रतिदिन कम होती जा रही है. वहीं, अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. भर्ती मरीजों की संख्या में भी काफी कमी आई है. यहां पिछले 24 घंटे में सिर्फ एक शख्स कोरोना से संक्रमित पाया गया है.

नोएडा में पिछले 24 घंटे में सिर्फ एक शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. वहीं, नौ लोग विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए और घर गए. अस्पतालों में इलाज कराने वालों की संख्या 65 के करीब है. उत्तर प्रदेश में कोरोना से अभी भी प्रभावित लोगों की श्रेणी में गौतमबुद्धनगर 16वें स्थान पर है.

ये भी पढ़ें-Noida Corona: 24 घंटे में 9 नए कोरोना संक्रमित, 37 हुए ठीक

किसी की भी नहीं हुई मौत

जिले में अब तक अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 62,484 हो गई है. 24 घंटे के अंदर किसी की भी संक्रमित की कोरोना वायरस से मौत (corona death) नहीं हुई है. वहीं, अब तक मरने वालों की संख्या 467 पहुंच गई है. अभी भी विभिन्न अस्पतालों में 67 लोग ऐसे हैं, जो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और इलाज करा रहे हैं.

वैक्सीनेशन पर दिया जा रहा जोर

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी का कहना है कि सभी अस्पतालों में जहां कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है, वहां बेहतर दवाएं और उचित इलाज किया जा रहा है. इसके चलते लगातार डिस्चार्ज होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. जिले में हर स्तर पर और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है, जिसकी सफलता के चलते कोरोना महामारी की चेन तोड़ने में मदद मिल रही है.

इसे भी पढ़ें-यूपी में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर सरकार अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.