नोएडा: नोएडा में कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के लिए प्रचार करने पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि यूपी में कांग्रेस तीन दशक बाद 403 सीटों पर लड़ रही है. हम हर सीट पर संघर्ष करेंगे.
उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकार और शक्ति को समझना चाहिए. महिलाओं को एकजुटता की जरूरत है. महिलाओं को राजनीतिक शक्ति नहीं माना जा रहा. 50 प्रतिशत होने के बावजूद आप लोगों को राजनीतिक भागीदारी नहीं मिल रही, क्योंकि आप एकजुट नहीं है. महिलाओं को एकजुट होने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस कार्यालय के बाहर महिला कार्यकर्ता ने इस वजह से किया हंगामा...पढ़िए पूरी खबर
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि विकास के मुद्दे को राजनीतिक चर्चा का विषय होना चाहिए. विकास को लेकर राजनीतिक दलों की जवाबदेही होनी चाहिए. वर्तमान समय में जनता परेशान है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप