ETV Bharat / state

चिल्ला बॉर्डर पूरी तरह से सील, किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी - किसानों ने दिल्ली सीमा पर विरोध प्रदर्शन किया

नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर भारी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं. जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है. जिसमें पुलिस जवान और पैरामिलिट्री तैनात किए गए हैं. साथ ही चिल्ला बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया गया है.

किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी
किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 12:32 PM IST

नोएडा: नोएडा सेक्टर 14 ए में किसानों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी हैं. किसान अपनी मांगों को लेकर बॉर्डर पर डटे हुए हैं. किसानों ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि मांगे नहीं मानी गईं, तो प्रदर्शन जारी रहेगा. साथ ही किसानों का कहना है कि वह 6 महीनों का राशन लेकर पहुंचे हैं.

बता दें कि चिल्ला बॉर्डर पर सैकड़ों की संख्या में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. जहां मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात और कई लेयर की बैरिकेटिंग पुलिस की तरफ से की गई है. दिल्ली की तरफ भी पुलिस जवान और पैरामिलिट्री तैनात है.

'हक लेकर जाएंगे किसान'
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के किसान नेता महेंद्र सिंह ने बताया कि मांग को लेकर बातचीत जारी है, लेकिन जब तक समाधान नहीं निकलेगा किसान बॉर्डर पर प्रदर्शन जारी रखेंगे. किसान नेता ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नीति किसानों के शोषण के लिए बनाई जाती है. किसान अपने पेट की आग बुझाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि किसान यहां से खाली हाथ नहीं जाएंगे या तो अपना हक लेकर जाएंगे और या बॉर्डर पर दम तोड़ देंगे.

आवागमन बाधित
बुलंदशहर, हापुड़, अगर, एटा, मैनपुरी के किसान बॉर्डर पर इकट्ठा हैं और सेक्टर 14 ए बॉर्डर के दोनों रास्ते पूरी तरीके से सील है. जिसकी वजह से आवागमन बाधित है. ऐसे में नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों को दिल्ली जाने में मुश्किल हो रही है, तो वहीं दिल्ली से नोएडा एंट्री में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

नोएडा: नोएडा सेक्टर 14 ए में किसानों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी हैं. किसान अपनी मांगों को लेकर बॉर्डर पर डटे हुए हैं. किसानों ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि मांगे नहीं मानी गईं, तो प्रदर्शन जारी रहेगा. साथ ही किसानों का कहना है कि वह 6 महीनों का राशन लेकर पहुंचे हैं.

बता दें कि चिल्ला बॉर्डर पर सैकड़ों की संख्या में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. जहां मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात और कई लेयर की बैरिकेटिंग पुलिस की तरफ से की गई है. दिल्ली की तरफ भी पुलिस जवान और पैरामिलिट्री तैनात है.

'हक लेकर जाएंगे किसान'
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के किसान नेता महेंद्र सिंह ने बताया कि मांग को लेकर बातचीत जारी है, लेकिन जब तक समाधान नहीं निकलेगा किसान बॉर्डर पर प्रदर्शन जारी रखेंगे. किसान नेता ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नीति किसानों के शोषण के लिए बनाई जाती है. किसान अपने पेट की आग बुझाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि किसान यहां से खाली हाथ नहीं जाएंगे या तो अपना हक लेकर जाएंगे और या बॉर्डर पर दम तोड़ देंगे.

आवागमन बाधित
बुलंदशहर, हापुड़, अगर, एटा, मैनपुरी के किसान बॉर्डर पर इकट्ठा हैं और सेक्टर 14 ए बॉर्डर के दोनों रास्ते पूरी तरीके से सील है. जिसकी वजह से आवागमन बाधित है. ऐसे में नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों को दिल्ली जाने में मुश्किल हो रही है, तो वहीं दिल्ली से नोएडा एंट्री में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.