ETV Bharat / state

'EROS से घटिया क्वालिटी का बिल्डर कोई नहीं है' - बिल्डर चोर है

ग्रेटर नोएडा के EROS सम्पूर्णम के फ्लैट खरीरदारों ने कहा कि सोसायटी में ना तो स्विमिंग पूल है, ना क्लब है. उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात को देख ये कहा जा सकता है कि EROS से घटिया क्वालिटी का बिल्डर कोई नहीं है.

EROS सम्पूर्णम सोसायटी.
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 5:28 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 2 में EROS सम्पूर्णम के बिल्डर के खिलाफ फ्लैट खरीददारों ने नारेबाजी की. फ्लैट खरीरदारों का आरोप है कि 1700 फ्लैट बायर्स के साथ धोखाधड़ी की गई है. फ्लैट खरीददारों ने कहा कि पोजेसन देने के 3 साल बाद भी सारी सुविधाएं नहीं दी गई हैं.

EROS से घटिया क्वालिटी का बिल्डर कोई नहीं.

क्या कहते हैं फ्लैट खरीददार-

  • फ्लैट बायरों का कहना हैं कि वो EROS सम्पूर्णम में घर लेकर फंस गए हैं.
  • फ्लैट खरीददार कहते हैं कि फ्टैट में मूलभूत सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है.
  • लिफ्ट की समस्या, बेसमेंट में लीकेज -सीपेज की समस्या, बिल्डिंग की नींव भी कमजोर हो रही है.
  • वहीं बारिश में पानी भर जाता है और CCTV का एक्सेस भी नहीं है.
  • सभी समस्याओं के बारे में बिल्डर को जानकारी है, लेकिन इसके बाद भी उनपर शिकायतों का कोई असर नहीं है.
  • सैकड़ों की संख्या में मौजूद बायर्स ने EROS बिल्डर मुर्दाबाद और बिल्डर चोर है के नारे लगा कर विरोध जताया.

मेंटेनेंस के नाम पर की जा रही है बड़ी वसूली-
ग्रेटर नोएडा के EROS सम्पूर्णम के फ्लैट खरीरदारों ने कहा कि सोसायटी में ना तो स्विमिंग पूल है, ना क्लब है. लेकिन फिर भी मेंटेनेंस के नाम पर 2.25 रुपये प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से बिल्डर को दिया जाता है. बारिश के वक्त बेसमेंट में पानी भर जाता है. हम सभी लोग खतरे के घर में रह रहे हैं. सोसायटी के मौजूदा हालात को देख ये कहा जा सकता है कि EROS से घटिया क्वालिटी का बिल्डर कोई नहीं है.

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 2 में EROS सम्पूर्णम के बिल्डर के खिलाफ फ्लैट खरीददारों ने नारेबाजी की. फ्लैट खरीरदारों का आरोप है कि 1700 फ्लैट बायर्स के साथ धोखाधड़ी की गई है. फ्लैट खरीददारों ने कहा कि पोजेसन देने के 3 साल बाद भी सारी सुविधाएं नहीं दी गई हैं.

EROS से घटिया क्वालिटी का बिल्डर कोई नहीं.

क्या कहते हैं फ्लैट खरीददार-

  • फ्लैट बायरों का कहना हैं कि वो EROS सम्पूर्णम में घर लेकर फंस गए हैं.
  • फ्लैट खरीददार कहते हैं कि फ्टैट में मूलभूत सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है.
  • लिफ्ट की समस्या, बेसमेंट में लीकेज -सीपेज की समस्या, बिल्डिंग की नींव भी कमजोर हो रही है.
  • वहीं बारिश में पानी भर जाता है और CCTV का एक्सेस भी नहीं है.
  • सभी समस्याओं के बारे में बिल्डर को जानकारी है, लेकिन इसके बाद भी उनपर शिकायतों का कोई असर नहीं है.
  • सैकड़ों की संख्या में मौजूद बायर्स ने EROS बिल्डर मुर्दाबाद और बिल्डर चोर है के नारे लगा कर विरोध जताया.

मेंटेनेंस के नाम पर की जा रही है बड़ी वसूली-
ग्रेटर नोएडा के EROS सम्पूर्णम के फ्लैट खरीरदारों ने कहा कि सोसायटी में ना तो स्विमिंग पूल है, ना क्लब है. लेकिन फिर भी मेंटेनेंस के नाम पर 2.25 रुपये प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से बिल्डर को दिया जाता है. बारिश के वक्त बेसमेंट में पानी भर जाता है. हम सभी लोग खतरे के घर में रह रहे हैं. सोसायटी के मौजूदा हालात को देख ये कहा जा सकता है कि EROS से घटिया क्वालिटी का बिल्डर कोई नहीं है.

Intro:ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 2 में EROS सम्पूर्णम के बायर्स ने बिल्डर के खिलाफ की नारेबाजी। बायर्स का आरोप बिल्डर ने 1700 फ्लैट बायर्स के साथ धोखा किया है। 3 साल देरी से मिले पोजेसन के बावजूद मूल भूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। लगातार शिकायत के बावजूद बिल्डर के कानों में जूं नहीं रेंग रहा है। घरों में चोरी होने लगी है, गॉर्ड रात में सो जाते हैं, सिक्योरिटी के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ती की जा रही है।


Body:सैकड़ों की संख्या में मौजूद बायर्स ने EROS बिल्डर मुर्दाबाद और बिल्डर चोर है के नारे लगाए। ग्रेटर नोएडा और नोएडा में फ्लैट बायर्स की समस्या एक बड़ी समस्या है।

"EROS अभिशाप है"
फ्लैट बायर दीपंकर बताते हैं कि वो EROS सम्पूर्णम में घर लेकर फस गए हैं। उन्होंने बताया कि मूलभूत सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है। लिफ्ट की समस्या, बेसमेंट में लीकेज- सीपेज की समस्या, बिल्डिंग की नींव कमज़ोर हो रही, बारिश में पानी भरने की समस्या, कैम्पस में ऐसी 30 ज़्यादा जगह हैं जहां CCTV का एक्सेस नहीं है। सभी समस्याओं को लेकर बिल्डर को लिखा जा चुका है लेकिन बिल्डर को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।


Conclusion:'मेंटिनेंस के नाम पर बड़ी वसूली"
ग्रेटर नोएडा के EROS सम्पूर्णम के फ्लैट बायर्स ने कहा कि सोसायटी में ना तो सुमिंग पूल, ना क्लब है फिर भी 2.25 पैसे पर स्क्वायर फ़ीट के हिसाब से बिल्डर को दिया जाता है। बारिश के वक़्त बेसमेंट में पानी भर जाता है हम सभी लोग खतरे के घर में रह रहे हैं। सोसायटी के मौजूदा हालात देख ये कहा जा सकता है कि EROS से घटिया क्वालिटी का बिल्डर कोई नहीं है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.