नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन हो गया है. जिसके बाद एआरटीओ विभाग ने बाइकेथॉन जन जागरुकता रैली का आयोजन किया. एआरटीओ हिमेश तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया, जिसमें सैकड़ों कर्मचारियों समेत नोएडावासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
यातायात नियमों के प्रति लोगों को किया जागरूक
- बाइक रैली मैं ट्रैफिक कर्मचारी, एआरटीओ विभाग के कर्मचारी और स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया.
- बाइक रैली के जरिए यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया गया.
- बाइक रैली सेक्टर 32 आरटीओ विभाग से सेक्टर 14 A एसएसपी कार्यालय तक निकाली गई.
- परिवहन विभाग ने 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया, जिसके तहत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया.
ARTO हिमेश तिवारी ने बताया
ARTO हिमेश तिवारी ने बताया कि सरकार सड़क सुरक्षा को लेकर संवेदनशील है. लोगों को नियमों के पालन की प्रवति को बढ़ावा देने के लिए बाइकेथॉन का आयोजन किया गया है. नियमों का पालन कर खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को सुरक्षित रखें. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान स्कूली बच्चों कुछ ज्यादा फोकस किया गया क्योंकि वो समाज, सरकार और परिवार के लिए संदेशवाहक हैं.
रैली में ARTO हिमेश तिवारी, ARTO अजय मिश्रा, पीटीओ ज्योति मिश्र, ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनिल पांडेय सहित सैकड़ों की संख्या में ट्रैफिक कर्मी, स्कूली बच्चे और परिवहन विभाग के कर्मचारी मौज़ूद रहे.
इसे भी पढ़ें:- भारत ने तबाह किए तीन आतंकी कैंप, PAK के 6-10 सैनिक मारे गए : सेना प्रमुख