नोएडा: गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में अपराधी से पैसा लेकर उसे छोड़ने के मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में रविवार को कमिश्नर ने एक और हैड कॉन्स्टेबल को बर्खास्त कर दिया है. इसके साथ ही इस मामले में अब तक तीन लोग बर्खास्त हो चुके हैं, जबकि आठ लोग अब तक लाइन हाजिर हुए हैं. इससे पहले स्वाट टीम को भंग किया जा चुका है.
दरअसल, नोएडा स्वाट टीम रिश्वत मामले में जांच के आधार पर कार्रवाई करते हुए कमिश्नर ने हेड कॉन्स्टेबल नितिन तोमर को दोषी पाते हुए तत्काल प्रबाव से बर्खास्त कर दिया है. अब तक इस मामले में स्वाट टीम प्रभारी और दो हेड कॉन्स्टेबल बर्खास्त हो चुके हैं. जबकि टीम में आठ पुलिसकर्मी लाइन हाजिर किए गए हैं, जिनमें एक सब इंस्पेक्टर भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: SWAT Team प्रभारी को नोटिस तामिल करने के लिए साेशल मीडिया का सहारा ले रही नोएडा पुलिस
थाना इंदिरापुरम जनपद गाजियाबाद प्रकरण जिसमें एटीएम हैकर से नोएडा स्वाट टीम द्वारा क्रेटा कार और 25 लाख रुपये की अवैध उगाही की गई थी. जिसे संज्ञान में लेते हुए गौतम बुद्ध नगर जिले के कमिश्नर आलोक सिंह द्वारा कार्रवाई करते हुए निरीक्षक सावेज खान और मुख्य आरक्षी अमरीश कांत यादव को सेवा से डिसमिस करते हुए स्वाट को भंग कर दिया गया था. वहीं इस मामले की जांच डीसीपी क्राइम अभिषेक द्वारा की जा रही थी. जांच में आगे की कार्रवाई करते हुए देर रात पुलिस कमिश्नर द्वारा हेड कॉन्स्टेबल नितिन तोमर को भी दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है. अब तक इस मामले में स्वाट टीम प्रभारी सहित दो हेड कॉन्स्टेबल को कमिश्नर द्वारा बर्खास्त किया गया है. वहीं स्वाट टीम के आठ पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है, जिसमें एक सब इंस्पेक्टर भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: स्वाट टीम रिश्वत मामला: फरार नौ पुलिसकर्मियों ने पुलिस लाइन में की आमद
तीन पुलिस कर्मियों को बर्खास्त और स्वाट टीम को भंग करने के बाद पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर द्वारा ज्वाइंट सीपी कानून-व्यवस्था को नई स्वाट टीम गठन करने के लिए निर्देशित किया गया. जिसमें मेरिट के आधार पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी. फिलहाल अभी नई स्वाट टीम का गठन नहीं हुआ है और रिश्वत मामले की जांच चल रही है. उम्मीद है जल्द ही डीसीपी क्राइम द्वारा रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रस्तुत की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप