दिल्ली/नोएडा: मदरसों में बच्चों के साथ टॉर्चर के मामले कम नहीं हो रहे हैं. ताजा मामला नोएडा के सेक्टर-115 के सोरखां गांव के एक मदरसे का है. जिसके बारे में सुनकर दिल दहल जाएगा.
मौलाना ने बेल्ट से पीटा
सेक्टर-115 के सोरखा गांव के मदरसे में पढ़ रही दो मासूम बहनों को जब अरबी भाषा का एक भी शब्द बोलना नहीं आया तो मौलाना ने बेरहमी से बच्चियों की बेल्ट से पिटाई कर दी.
यह आरोप परिवारवालों ने लगाए हैं. परिजनों की शिकायत पर सेक्टर-49 पुलिस ने आरोपी मौलाना के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504 के तहत केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल, आरोपी मौलाना फरार बताया जा रहा है.
मासूम बच्चों के शरीर पर चोट के निशान देखे जा सकते हैं. आरोप है कि मौलाना ने बच्चियों को तब तक मारा जब तक वो बेहोश नहीं हो गई.
मोड़ देता था उंगलियां
मासूमों का कहना है कि जब वह मौलाना के सवालों का जवाब नहीं दे पाती थी, तब मौलाना उनकी उंगलियां मोड़ देता था और गुस्सा आने पर बेल्ट से पीटता था.
मौलाना केवल इन्हीं दो बहनों के साथ ऐसा नहीं करता, बल्कि सभी बच्चों के साथ उसका ऐसा ही रवैया था.
कासगंज निवासी चाहत अली परिवार के साथ सर्फाबाद में रहते हैं. वह ओला कैब चलाते हैं. दो महीने पहले चाहत ने अपनी आठ साल और छह साल की बच्चियों का दाखिला सोरखा स्थित मदरसे में कराया.
नोएडा पुलिस पर उठे सवाल
वहीं बच्चियों की मां ने कहा कि दो दिन पहले दोपहर के वक्त दोनों बेटियों को नहलाया, तब पीठ पर पिटाई के निशान दिखे.
बच्ची की मां का कहना है कि बच्चियों को अच्छी तालीम के लिए भेजा था. क्या पता था कि मौलाना बच्चों पर ऐसे जुल्म ढाएगा. बच्चियों की मां ने कहा कि मौलाना से ज्यादा गुस्सा उन्हें नोएडा पुलिस पर आ रहा है, जो पहले हमारी शिकायत पर कार्रवाई कर मौलाना को थाने लेकर आई और फिर उन्हें छोड़कर हमें ही डाटने लगी.
पुलिस ने आरोपों को नकारा
पुलिस परिवार के आरोपों को खारिज कर रही है. उनका कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मौलाना नवाब हुसैन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मौलाना अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.