नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल को दो बार मेल भेजकर धमकाने वाले शख्स को स्पेशल सेल की साइबर सेल ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अभिषेक तिवारी मुंबई का रहने वाला डिलीवरी ब्वाय है. मुख्यमंत्री के अलावा कई और नेताओं को भी मेल भेजकर धमकी दे चुका है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह यह सब करके लोगों के बीच फेमस होना चाहता था.
CM केजरीवाल को मिल चुकी थी धमकी
डीसीपी अन्येष रॉय के अनुसार स्पेशल सेल की साइबर सेल को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दफ्तर से शिकायत मिली थी. बताया गया कि कोई शख्स मेल भेजकर मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दे रहा है. इस जानकारी पर साइबर सेल ने टेक्निकल सर्विलांस के जरिए छानबीन शुरू की. साइबर सेल की तीन टीमों को जांच में लगाया गया. एसीपी रमन लांबा की देखरेख में इंस्पेक्टर मनोज, विजय और एसआई सुमित ने मेल की जांच शुरू की.
मुंबई से गिरफ्तार हुआ आरोपी
पुलिस टीम ने सबसे पहले भेजे गए ईमेल के आईपी लॉग की जानकारी के जरिये पता चला कि मेल मुंबई से भेजा गया है. पुलिस टीम ने नाला सोपारा इलाके से आरोपी अभिषेक तिवारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी यूपी के उन्नाव का रहने वाला है और मुंबई में फर्नीचर के फॉर्म डिस्ट्रीब्यूटर के पास डिलीवरी बॉय का काम करता था.
फेमस होने के लिए भेजे धमकी भरे मेल
आरोपी ने पुलिस को बताया कि इस नौकरी और जिंदगी से वो खुश नहीं था. लोगों का ध्यान अपनी तरफ करने के लिये उसने लोगों को धमकी भरे मेल भेजने शुरु किये. सबसे पहला मेल उसने मुंबई में राजनीतिक पार्टी के निगम दफ्तर में भेजा. वहां से कोई रिस्पांस न मिलने के कारण बड़े नेताओं को धमकी भरे मेल भेजने की ठानी.
उसने सबसे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकी भरा मेल भेजा. इसके बाद उसने दिल्ली में मौजूद एक राष्ट्रीय पार्टी के मुख्यालय को उड़ाने का भी मेल भेजा. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.